रेलवे पुलिस ने 26 बच्चियों को कराया आजाद / Human smuggler
पढ़ाई की आड़ में चल रहा था मानव तस्करी का धंधा
दो मानव तस्कर गिरफ्तार
गोरखपुर (एजेंसी/Edit by Deepak tyagi)। राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्विटर पर आई मानव तस्करी की (Human smuggler) शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवध एक्सप्रेस से आगरा जा रही 26 बच्चियों को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर जंक्शन पर वीरवार रात में उतार कर चाइल्ड लाइन भेजने के बाद बिहार के पश्चिम चम्पारण के रहने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। राजकीय रेलवे पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफफरपुर से बांद्रा जा रही अवध एक्सप्रो के कोच संख्या एस-5 में वीरवार को नरकटियागंज के पास 26 छोटी बच्चियों के साथ दो व्यक्ति सवार हुए। मानव तस्करी के संदेह पर यात्रियों ने इसकी सूचना ट्विटर के जरिए रेल मंत्रालय, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों को दी जानकारी।
सभी बच्चियां की 10 से 14 वर्ष की उम्र / Human smuggler
कंट्रोल रूम से यह सूचना प्रसारित होने पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान घेराबंदी में जुट गये और कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सादे कपड़े में दो रेलवे सुरक्षा बल के जवान सादे कपड़े में कोच में बैठ गये और वीरवार रात गोरखपुर स्टेशन पहुंचने पर कोच में सवार 26 बच्चियों को नीचे उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चियों के साथ में मौजूद बिहार पश्चिम चम्पारण के कोकिलाडीह, लाक्रिया निवासी सफदर और सहमौली पकड़ी निवासी शेख आशा को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गये दोनो ने स्वीकार किया कि बच्चियों को पढ़ाने के लिए आगरा के एक मदरसे में ले जा रहे थे। पुलिस मदरसे का नाम और पता पूंछने के बाद दोनो के दावे को तस्दीक करने में लगी हुई है। ट्रेन से उतारी गयी सभी बच्चियां 10 से 14 वर्ष की बीच हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।