मनुष्य का दिमाग ईश्वर की दी गई एक अद्भुत शक्ति: जितेन्द्र कुमार

Human mind is a wonderful power sachkahoon

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में सेमीनार का आयोजन

सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘मैमोरी एंड कंसंट्रेशन’ विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के बे्रन साईंटिस्ट जितेन्द्र कुमार जाँगड़ा उपस्थित रहे। इस सेमीनार में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जितेन्द्र कुमार जांगड़ा ने बच्चों को बताया कि मनुष्य का दिमाग उसके पास ईश्वर द्वारा दी गई एक अद्भुत शक्ति है, परंतु मनुष्य अपने दिमाग का बहुत ही कम प्रयोग कर पाता है। कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं जो अपने दिमाग को दूसरों की अपेक्षा अधिक इस्तेमाल करने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने अपने बारे में बताया कि वे पिछले 11 वर्षों से अपने अनुभवों से बच्चों को प्रेरित करते आ रहे हैं और उन्हें दिमाग की स्पीड और एकाग्रता से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान कर रहें हैं।

जांगड़ा ने इस सेमीनार में बच्चों से माइंड से संबंधित गतिविधियां करवाई और बच्चों ने भी अपनी अभिरूचि दिखलाते हुए इनमें भाग लिया। 30 वर्ड्स राइम गतिविधि में उन्होनें जो प्रश्न पूछे, बच्चों ने उनके बखूबी उत्तर दिए। कार्यक्रम के अंत में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश कुमार धवन इन्सां ने मुख्य वक्ता जितेन्द्र कुमार जांगड़ा को बच्चों को प्रेरित करने हेतु उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।