मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों का करना पड़ रहा रुख
- 11 में से केवल 2 डॉक्टर दे रहे ड्यूटी
कलायत(सच कहूँ/अशोक राणा)। मरीजों को बेहतर इलाज के लिए कस्बा कलायत में करोड़ों रुपये की लागत से 50 बेड का उपमंडल नागरिक अस्पताल का निर्माण किया गया है, लेकिन यहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। अस्पताल में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को सही ढंग से इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण मरीजों को इलाज के लिए या तो जिला नागरिक अस्पताल का रुख करना पड़ता है या फिर भारी भरकम रकम खर्च कर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ता है। कलायत हुमन राइट्स एंटी करप्शन राज्य सचिव प्रमोद कंसल ने बताया कि पिछले करीब एक वर्ष पूर्व कस्बा कलायत में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से 50 बेड के अस्पताल का निर्माण किया गया था, लेकिन चिकित्सकों व स्टाफ की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में 11 चिकित्सकों के पद हैं जिनमें से केवल मात्र दो ही चिकित्सक अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। 9 चिकित्सकों के पद एक वर्ष बीत जाने के बाद भी खाली हैं। कलायत अस्पताल में पड़े रिक्त पदों को भरने के लिए सोमवार को प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। चिकित्सा अधिकारी प्रगति सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के खाली पदों को भरने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है और स्थानीय प्रशासन द्वारा भी चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया जा चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।