MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध विराम की खबर के बाद भी भू-राजनीतिक तनाव कम होने के चलते, सुबह वायदा बाजार में सोने की कीमतों में बिकवाली का दबाव देखा गया। दिसंबर 2024 के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए एमसीएक्स पर सोना 75,501 रूपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर खुला और ओपनिंग के कुछ ही मिनटों में 75,444 रूपये के इंट्राडे के निम्न स्तर को छू गया। सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर एमसीएक्स पर सोना 75,590 रूपये प्रति 10 ग्राम पर था, जोकि 79,535 रूपये के उच्चतम स्तर से लगभग 4,000 रूपये कम है। Gold Price Today
मीडिया रिपोर्ट में कमोडिटी मार्केट विषेशज्ञों के मुताबिक गुरूवार को सोना एक दायरे में है और तेजी या मंदी किसी भी तरफ का रुख कर सकता है। विषेशज्ञों के अनुसार आज एमसीएक्स पर सोना 75,500 रूपये से 76,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि हाजिर सोना 2,680 से 2,715 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस है। Gold Price Today
Indian Railways: इस ट्रेन में कर सकेंगे अब बिना टिकट यात्रा! जानें कौन सी ट्रेन है यह!