शिविर में 2313 मरीजों की हुई जांच, सुपर स्पेशलिस्टि डॉक्टरों ने दी सेवाएं
Shah Satnam Ji Hospital : सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र गुम्बर। गोलूवाला। पावन जन्मस्थली श्रीगुरुसरमोडिया में स्थित शाह सतनाम जी सार्वजनिक हस्पताल के 30वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में रविवार को विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में विभिन्न बीमारियों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा कुल 2313 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। Shri Gurusar Modia News
शिविर का शुभारंभ धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास के साथ किया गया। इस शिविर में पहली पर्ची डॉ. धर्मवीर इन्सां, डॉ. कुलभूषण इन्सां के द्वारा काटी गई। इधर कैम्प को लेकर आमजन में भारी उत्साह देखा गया। जिसके चलते सुबह से पर्ची कटवाने वालों की लाइनें लगी रही। इस शिविर में समस्त मरीजों आदि के लिए लंगर भोजन,चाय पानी की उत्तम व्यवस्था साध-संगत के द्वारा की गई।
42 मरीजों का आंखों के आप्रेशन के लिए चयन
Rajasthan Roadways : हनुमानगढ़-गोलूवाला मार्ग पर रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग
इस शिविर में 42 मरीजों का चयन आंखों में सफेद मोतिया के नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु किया गया। वहीं आंखों में फेको विधि द्वारा विदेशी लैंस डलवाने पर 20 मरीजों को विशेष छूट भी दी गयी। इस शिविर में 100 मरीजों की हड्डियों की कमजोरी की जांच (बीएमडी), 17 मरीजों की शुगर के कारण कमजोर नसों की जांच (डायबिटिक न्यूरोपैथी), 29 मरीजों की सुनने की क्षमता की जांच (ऑडियोमीटरी), 56 मरीजों की नि:शुल्क ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल 30, एनटी प्रो बीएनपी 13 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई। Shri Gurusar Modia News
इस शिविर में राजस्थान 85 मैम्बर कमेटी ब्लॉक श्रीगुरुसरमोडिया सहित विभिन्न ब्लाकों के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार भाई व बहनों, गांवों की 15 मैम्बर कमेटियों के भाई-बहनों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। वहीं शिविर में चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेने वाले ग्रामीणों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार जताते हुए कहा कि पूज्य गुरुजी के कारण ही ग्रामीण आंचल में अत्याधुनिाक सुविधाओं से युक्त हस्पताल का निर्माण संभव हुआ है।
इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं | Shri Gurusar Modia News
जांच शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र गल्होत्रा, डॉ. संदीप कम्बोज, डॉ. रामपरवेश इन्सां, डॉ. रामकिशन, डॉ. कणिका, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता भाटिया, डॉ. मन्नू सिंगला, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. सरल आहूजा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतिका गुलाटी, एमडी फिजिशियन डॉ. धीर सिंह मीणा, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मवीर सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार कलेर, फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. अशरफ खान भाटी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रिद्धि करण, जनरल सर्जन डॉ. एमपी सिंह, डॉ. आजाद, डॉ. पंकज रैना, डॉ. कुलभूषण, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप गर्ग, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रवनाथ रैड्डी, डॉ. शुभम मित्तल, डॉ. शिवपाल सैनी, अल्ट्रासाउंड विभाग में डॉ. जंयत महेश्वरी आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों व श्रीगुरुसरमोडिया व सिरसा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने अपनी बहुमूल्य नि:शुल्क सेवाएं दी।
गला काट पत्नी की हत्या कर थाने पहुंच पुलिस को बताया यह बड़ा कारण!