शाह सतनाम जी सार्वजनिक हस्पताल के 29वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में
गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। ग्रामीण अंचल श्रीगुरूसरमोडिया (Shri Gurusar Modia) में गत कई वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल के 29वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 23 जुलाई, रविवार को किया जाएगा। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शिविर में विभिन्न बीमारियों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
जांच शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी स्पेशलिस्ट जनरल सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ आदि विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श देंगे। शिविर में सभी प्रकार के ऑपरेशनों पर 30 प्रतिशत की व लैब जांच पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। शिविर में चयनित मरीजों के आंखों में सफेद मोतिया के आॅपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे।
वही आंखों में फेको विधि द्वारा विदेशी लैंस डलवाने पर मरीज को 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। शिविर में हड्डियों की कमजोरी की जांच (बीएमडी), शुगर के कारण कमजोर नसों की जांच (डायबिटिक न्यूरोपैथी), सुनने की क्षमता की जांच (ऑडियोमीटर) भी नि:शुल्क की जाएगी। मरीज द्वारा कान की मशीन खरीदने पर 30 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। नि:शुल्क जांच शिविर का समय रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक का होगा।
यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार कर रहे लोगों की मदद