Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गंगेरा की पहाड़ियों (Gangera Hills Fire) में फैले जंगल में भीषण आग लग गई है, जोकि लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ तो भीषण गर्मी का प्रकोप, तापमान में वृद्धि तथा वहीं दूसरी ओर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार फैल रही आग, लोगों को काफी परेशान कर रही है। Jammu and Kashmir News
आग का वीडियो | Jammu and Kashmir News
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की समस्या को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से एक तत्काल अपील जारी की है, जिसमें उन्होंने जंगली क्षेत्रों में खाना पकाने से परहेज करने का आग्रह किया है। रिपोर्ट में वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी ब्रह्म दत्त शर्मा ने कहा, ‘‘हम सुबह से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं यह नहीं बता सकता कि आग ने कितने इलाके को कवर किया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे जंगल में खाना न पकाएं क्योंकि इससे हमारे वन संसाधनों को नुकसान पहुंच रहा है।’’ Jammu and Kashmir News
#WATCH | Jammu & Kashmir | Forest fire rages in Gangera hills in Udhampur district.
The region is witnessing frequent forest fires amid temperature rise. pic.twitter.com/fiLxIc5clH
— ANI (@ANI) June 2, 2024