कचरा प्लांट में लगी भीषण आग! आग बुझाने में जुटे चार जेसीबी, पांच दमकल व दो टैंकर

Hanumangarh News
कचरा प्लांट में लगी भीषण आग! आग बुझाने में जुटे चार जेसीबी, पांच दमकल व दो टैंकर

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में बाइपास रोड पर बने डम्पिंग यार्ड (कचरा प्लांट) में रखे कचरे में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मी शुक्रवार को भी जुटे रहे। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारें कर आग को बुझाने का प्रयास किया। इस कार्य में चार जेसीबी, पांच फायर ब्रिगेड व दो टैंकर के अलावा नगर परिषद के तीस कार्मिक लगाए गए हैं। जेसीबी की मदद से कचरे को पलटा गया। उसके बाद जिस जगह से धुआं उठ रहा था वहां पानी का छिडक़ाव किया गया। इससे पहले गुरुवार को भी दमकल कर्मी आग को बुझाने के प्रयासों में लगे रहे। Hanumangarh News

शुक्रवार को नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने भी मौका देखा। नगर परिषद के स्वच्छता इंचार्ज विनोद कण्डा ने बताया कि नगर परिषद सभापति और आयुक्त के सख्त निर्देश हैं कि जब तक आग पर काबू नहीं पाया जाता तब तक दमकल कर्मी मौके पर रहें। दो कार्मिकों की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। दोनों कर्मचारी आग लगने की तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड कार्मिकों को देने का काम करेंगे। Hanumangarh News

E-rickshaw Drivers Protest: सवारी उठाने बस स्टैंड पहुंचे ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट! ई-रिक्शा चालक …