Mumbai Fire: मुंबई के लोखंडवाला में इमारत में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

Mumbai News
Mumbai Fire: मुंबई के लोखंडवाला में इमारत में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी। सांकेतिक फोटो

एक महिला की दुखद मृत्यु, छह घायल

Mumbai Fire: मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) क्षेत्र के लोखंडवाला इलाके में शनिवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस दुखद घटना में 34 वर्षीय एक महिला की जान चली गई, जबकि छह अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। Mumbai News

मुंबई अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह आग एक आठ मंजिला भवन की प्रथम मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं और तीव्र प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि आग केवल पहली मंजिल तक ही सीमित रही, जिससे ऊपर की मंजिलें सुरक्षित रहीं। हालांकि, पूरे परिसर में घना धुआँ फैल गया, जिससे लोगों में घबराहट का माहौल उत्पन्न हो गया।

प्रभावित लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य किया गया

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल सक्रिय हो गया और प्रभावित लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य भी किया गया। जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग किस कारण से लगी – शॉर्ट सर्किट, गैस रिसाव या किसी अन्य तकनीकी वजह से।

इसी प्रकार की एक और घटना 9 मार्च को मुंबई के गोरेगांव (दिंडोशी) क्षेत्र में घटी थी, जहां बागेश्वरी मंदिर के पीछे मैदान में अचानक आग भड़क उठी थी। इस आग से आसपास की दुकानों और झोपड़पट्टियों को भारी क्षति पहुँची थी। हालाँकि, उस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी। दमकल की बारह गाड़ियों ने मिलकर आग पर नियंत्रण पाया था। लेकिन तब भी इलाके में धुएं के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही इन घटनाओं ने शहरी अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से अपेक्षा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पूर्व तैयारी और सतर्कता को और अधिक मज़बूत किया जाए। Mumbai News

Gujarat: गुजरात में घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, 550 से अधिक हिरासत में