संगरुर नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत की भारी भीड़

Naamcharcha Sachkahoon

डेरा सच्चा सौदा पंजाब में नशों पर कंट्रोल करने के लिए सरकार का साथ देने को तैयार : राम सिंह चेयरमैन

  • वाहनें की लगी लंबी कतारें, श्रद्धा के सामने फीकी पड़ी भीषण गर्मी

गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार संगरुर। डेरा सच्चा सौदा, सरसा की साध-संगत द्वारा रविवार को संगरुर में जिला स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन कर जहाँ एकतरफ एकजुटता दिखाई गई, वहीं डेरा सच्चा सौदा द्वारा चला जा रहे 139 मानवता भलाई के कार्यों में तेजी लाने का प्रण भी लिया गया। नामचर्चा घर में जिला संगरुर के हजारों डेरा प्रेमियों ने सामूहिक रुप में हाथ खड़े कर एकजुट रहने और डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कामों की कड़ी को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। आज बेशक भीषण गर्मी का माहौल था परन्तु इसके बावजूद डेरा प्रेमियों द्वारा हजारों की संख्या में शिरकत की गई। इस दौरान पटियाला रोड पर साध-संगत के वाहनों की दूर-दूर तक कतारें लगी देखी गई।

Naamcharcha

बड़ी संख्या में एकत्रित हुई साध-संगत को संबोधित करते हुए राम सिंह, अस्पाल कलां, राजनीतिक विंग मैंबर ने कहा कि डेरा प्रेमियों की तरफ से बड़ी संख्या में मानवता भलाई के काम शुरू किए हुए हैं जिनमें खासकर जरुरतमंदों को मकान बनाकर देना, गरीब परिवारों की लड़कियों के विवाह करवाने, पौधारोपण करना, खूनदान, जरुरतमंदों का इलाज करवाना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 5 जून को विश्व वातावरण दिवस आ रहा है जिसे लेकर साध-संगत द्वारा वातावरण को बचाने के लिए इसी दिन हजारों नए पौधे लगाए जाएंगे और पुराने पौधों की देखभाल की जाएगी। Naamcharcha

Naamcharcha

उन्होंने कहा कि आज पंजाब के हालात जिस तरह बने हुए हैं, उससे देखकर लगता है कि हमारे नौजवानों का भविष्य क्या है। पंजाब में नशों ने घरों के घर तबाह कर दिए हैं। चिट्ठा, गोलियां, शराब नौजवानों की सेहत को बिगाड़ रही हैं। यदि ये हालात रहे तो आने वाले समय में हालात और भी खराब होंगे। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह राज्य में नशों पर लगाम लगाए जिसमें डेरा सच्चा सौदा हर स्तर पर सरकार की मदद करने के लिए तैयार है। Naamcharcha

Naamcharcha

Naamcharcha

इस मौके पर हरचरन सिंह इन्सां, 45 मैंबर ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा वातावरण संभाल के लिए हर साल 15 अगस्त को लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं परन्तु अब 5 जून को विश्व वातावरण दिवस मौके भी साध-संगत विभिन्न ब्लॉकों में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करेगी। उन्होंने कहा कि अब तक डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा पंजाब में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं जो आज पेड़ बनकर लोगों को छाया देने लगे हैं। इस अवसर पर हरिन्दर इन्सां मंगवाल, 45 मैंबर पंजाब, रामकरण इन्सां भवानीगढ़, मैंबर राजनैतिक विंग पंजाब, दुुनीचंद इन्सां, बलदेव किशन इन्सां 45 मैंबर, टेक सिंह इन्सां 45 मैंबर, रणजीत कौर इन्सां 45 मैंबर भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।