3 व 4 दिसंबर को आयोजित एचटेट परीक्षा में 2 लाख 61 हजार 389 अभ्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
- लेवल-1 के 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 के 16.46 तथा लेवल-3 के 9.85 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 03 व 04 दिसंबर को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करवाई गई थी, कुल 2 लाख 61 हजार 389 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें एक लाख 88 हजार 83 महिलाएं तथा 73 301 पुरूष व 5 ट्रांसजेंडर शामिल थे। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए है। सोमवार को जारी किया गया एचटेट परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर शाम पांच बजे से देखा जा सकता है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
लेवल-1 के 15.83 प्रतिशत
परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि एचटेट परीक्षा में कुल 2 लाख 61 हजार 389 अभ्यार्थियों ने एचटेट परीक्षा दी थी, जिनमें 73 301 पुरूष तथा एक लाख 88 हजार 83 महिलाएं शामिल थी। उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा की लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50 हजार 549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें दो हजार 614 पुरूष एवं 5 हजार 389 महिला अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया िक लेवल-1 में पुरूष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों की पास प्रतिशत्ता 14.94 प्रतिशत रही।
इसी प्रकार लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल एक लाख 27 हजार 969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 7 हजार 394 पुरूष एवं 13 हजार 668 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। लेवल-2 में पुरूष अभ्यर्थियों की पास प्रतिशत 20.83 एवं महिला अभ्यर्थियों की पास प्रतिशत्ता 14.78 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82 जार 871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 2 हजार 403 पुरूष एवं 5 हजार 759 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। इसमें पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 तथा महिला अभ्यर्थियों की पास प्रतिशत्ता 9.67 प्रतिशत रही।
9.85 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एचटेट परीक्षा को नकल रहित संचालित करवाने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाईव मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से करते हुए अनुचित साधन के केस दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की मान्यता अगले सात वर्षो तक रहेगी। उन्होंने बताया कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।