प्रदेशभर में 244 परीक्षा केन्द्रों पर 70 हजार 733 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा
-
गहन जांच, बायोमेट्रिक व आई चेकिंग के बाद हुआ परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में एचटेट लेवल-3 की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। हरियाणा में 244 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार 733 अभ्यार्थियों ने लेवल-3 के लिए आवेदन किया था। परीक्षा देने आए अभ्यार्थी सुरक्षा को लेकर संतुष्ट थे, पर नौकरियों के लिए भर्ती न होने से खासे नाराज नजर आए।
शनिवार को लेवल-3 यानी पीजीटी की परीक्षा सांयकालीन सत्र में दोपहर तीन बजे से सांय साढ़े पांच बजे तक आयोजित की गई। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। शिक्षा बोर्ड में दो और हर जिला में डीईओ कार्यालय में एक-एक कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां हर परीक्षा केंद्र को लाइव देखा जा सकेगा। इस दौरान हर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के दौरान अभ्यार्थियों की लंबी लाइनें लगी थी। परीक्षा के एक घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया गया। प्रवेश के दौरान सबसे पहले मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई, बायोमेट्रिक से अंगूठे का मिलान कर आँखों की स्क्रीनिंग की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।