ऑनलाईन आवेदन 15 से 25 नवंबर तक रहेंगे जारी
-
एक हजार रुपये होगी परीक्षा की फीस
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 आगामी 18 व 19 दिसंबर को दो दिन सभी जिलों में होगी। इन परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू कर दी है। इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि टीजीटी, पीजीटी व पीआरटी के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 व 19 दिसंबर को आयोजित करवाई जाएगी। इसमें प्रदेश भर से लगभग तीन लाख परीक्षार्थी के परीक्षा में बैठने का अनुमान है।
15 नवंबर से बोर्ड की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगी। जिसके बाद तीन दिन अभ्यार्थियों को करेक्शन के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी न करते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रति परीक्षा एक हजार रुपए शुल्क रखा गया है, ताकि अभ्यार्थियों को आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। इसके साथ ही परीक्षा ऑफलाईन तरीके से ही करवाई जाएगी। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपने पहचान-पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर या पासपोर्ट का नंबर में से कोई एक पहचान-पत्र का नंबर देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।