- 200 मीटर परिधि में रहेगी धारा 144
- नेत्रहीन विद्यार्थियों को मिलेगा 50 मिनट अतिरिक्त समय
सच कहूँ/कुलदीप नैन
जींद/धमतान साहिब।
तीन व चार दिसम्बर को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET exam ) की तैयारियों को लेकर परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं जींद शुगर मिल के प्रबंधक निदेशक प्रवीण कुमार व नगराधीश अमित कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में एचटेट परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, प्रश्न पत्र ,उत्तर पुस्तिका वितरण तथा जमा करवाने के लिए लगाई गई विभिन्न सरकारी विभाागों के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
श्री प्रवीण कुमार ने एचटेट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों की डयूटियां निर्धारित की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समय रहते पहले ही अपने अपने सेंटरों का निरीक्षण कर लें, ताकि प्रश्र पत्र ले जाने में कोई दिक्कत न आए। इसके अलावा सभी अधिकारी अपना पहचान पत्र साथ अवश्य रखें। सेंटर में माबाईल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी अधिकारी निर्धारित समय पर बताए गए स्थान से परीक्षा के प्रश्नपत्र ले जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि सेंटर में प्रत्येक छात्र-छात्रा का आर्ई स्केन किया जाएगा।
बोर्ड की हिदायत अनुसार नेत्रहीन विद्यार्थियों को परीक्षा में 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाए। महिलाओं को परीक्षा केन्द्र में मंगलसुत्र, मांग सिंदूर तथा बिंदियां लगाने की कोई पाबंधि नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे न केवल लगे होने चाहिए बल्कि प्रत्येक कैमरा सुचारू रूप से चालू होना चाहिए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक हाजिरी तथा जैमर की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने परीक्षा को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया।
सरकारी नौकरी बड़ी खुशखबरी, जल्दी करें आवेदन
इन पर रहेगा प्रतिबंध
तीन व चार दिसम्बर को परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाई गई है। परिधि के अन्दर फोटो स्टेट, बुक शॉप, स्टेशनरी शॉप की दूकानें पूर्णत: बंद रहेंगी।
परीक्षा का समय | HTET exam
तीन दिसम्बर को परीक्षा सांय 3 बजे से 5.30 बजे तक तथा चार दिसम्बर को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 व सांय सत्र में 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।