पंचायती चुनावों को लेकर एचटेट परीक्षा में बनी उलझन

HTET Exam

शिक्षा बोर्ड के फैसले पर टिकी अभ्यर्थियों की नजर

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। करीब दो सप्ताह पहले सभी तरह की परीक्षाओं की तिथियों के जांचने के बाद शिक्षा बोर्ड ने एचटेट की परीक्षा 12 व 13 नवम्बर को (HTET Exam) करवाए जाने का फैसला लिया। जिसको लेकर शिक्षा बोर्ड ने अपनी तैयारी भी शुरू कर ली थी, लेकिन शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 9 नवम्बर व 12 नवम्बर को करवाए जाने की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें:-जानें कैसे हुआ हरियाणा के रत्नावली उत्सव का नामकरण

शिक्षा बोर्ड ने तिथियों को लेकर मंथन करना शुरू कर दिया

हालांकि अभी इस बारे में शिक्षा बोर्ड की तरफ से कोई रूझान नहीं आया है, लेकिन चुनाव व एचटेट की परीक्षा एक ही दिन होने के बावजूद शिक्षा बोर्ड ने तिथियों को लेकर मंथन करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पंचायत के दूसरे चरण के चुनावों की तिथियां घोषित करने के बाद स्थिति उलझन वाली बन गई। फिलहाल एचटेट की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की नजर शिक्षा बोर्ड के फैसले पर टिकी है। शिक्षा बोर्ड एचटेट की परीक्षा की तिथियों में कोई फेरबदल करता है या फिर पहले घोषित तिथियों को ही एचटेट की परीक्षा करवाता है।

तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

अभी तक सात साल ही एचटेट की वैधता होने के चलते इस बार बीते साल की अपेक्षा ज्यादा परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि तक करीब तीन लाख से ज्यादा आवेदकों ने अपना आवेदन बोर्ड की साइट पर जमा करवाया। जबकि बीते एचटेट की परीक्षा में यह आंकड़ा करीब पौने दो लाख के आसपास था। वह परीक्षा 18 व 19 दिसम्बर 2021 में हुई थी। माना जा रहा है कि सरकार द्वारा एचटेट की वैधता आजीवन न करने की वजह से इस बार एचटेट की परीक्षा देने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।