राहत: एचएसएससी क्वेश्चन बैंक एंड्रायड मोबाइल एप्लीकेशन लांच
नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से विभिन्न पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है।
ऐसे विद्यार्थी अब मोबाइल पर घर बैठे ही परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए ‘एचएसएससी क्वेश्चन बैंक’ के नाम से एंड्रायड मोबाइल एप्लीकेशन शुरू की गई है, जो नि:शुल्क तौर पर गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है।
विशेष बात यह है कि इस ऐप को पूरी तरह से एचएसएससी एग्जाम पैट्रर्न को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इससे न केवल स्टूडेंट्स को कोचिंग सेंर्ट्स की भारी भरकम फीस से राहत मिलेगी, साथ ही भारी भरकम किताबों से भी छुटकारा मिलेगा।
एडमिन प्रेम कुमार ने बताया कि एचएसएससी की ओर से विभिन्न विभागों के लिए पटवारी, ग्राम सचिव, स्टेनोग्राफर सहित कई अन्य पदों के लिए आगामी महीनों में परीक्षाएं लिया जाना प्रस्तावित है।
इन परीक्षाओं के लिए लाखों की संख्या में अभ्यार्थी तैयारी कर रहे हैं। स्टूडेंट्स की परेशानी को देखते हुए ही ‘एचएसएससी क्वेश्चन बैंक’ के नाम से एंड्रायड मोबाइल एप्लीकेशन शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि इस ऐप में न केवल एचएसएससी से संबंधित सभी परीक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री मुहैया कराई गई है, साथ ही गु्रप डिसक्शन, डेली कॉन्टेस्ट, जॉब एंड एग्जाम अलर्ट, जनरल नॉलेज शॉर्ट ट्रिक्स व करंट अफेयर सहित विभिन्न मॉड्यूल्य के माध्यम से स्टूडेंट्स को हर तरीके से अपडेट रखने का प्रयास किया गया है।
दस से भी अधिक किताबों का समावेश
उन्होनें बताया कि एचएसएससी की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी पुस्तकों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा था। इसलिए ‘एचएसएससी क्वेश्चन बैंक’ ऐप में दस से भी अधिक अलग अलग विषयों की किताबों का समावेश किया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।