HRTC Pensioners: पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित हुए एचआरटीसी पेंशनर्स, दी आंदोलन की चेतावनी!

HRTC Pensioners News
HRTC Pensioners: पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित हुए एचआरटीसी पेंशनर्स, दी आंदोलन की चेतावनी!

HRTC Pensioners: शिमला। आज शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन समय पर पेंशन नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित है और सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी देकर आक्रोश व्यक्त किया है। ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में शुक्रवार को संगठन की जिला स्तरीय बैठक में मुख्य मुद्दा समय पर पेंशन और मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं होना उठा रहा। HRTC Pensioners News

एक मीडिया रिपोर्ट में संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल के हवाले से कहा गया कि सरकार की लापरवाही के कारण बुजुर्ग पेंशनर्स इलाज नहीं मिलने की वजह से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी गलती नहीं सुधारी तो सेवानिवृत्त कर्मचारी शिमला की सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम से रिटायर हो चुके कर्मचारी समय पर पेंशन नहीं मिलने और मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में कई सालों तक सेवाएं देने के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए जीवन-यापन कठिन हो गया है। कभी तो तय तारीख से 15 दिन और कभी 27-28 दिन बाद पेंशन मिलती है। किशोरी लाल ने बताया कि 2024 में मुख्यमंत्री ने पेंशनर्स के मेडिकल बिलों के लिए 9 करोड़ रुपए जारी करने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसी भी पेंशनर के खाते में एक भी रुपया नहीं आया।

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर कौन झूठ बोल रहा है? सरकार के इन झूठे आश्वासनों के कारण कई पेंशनरों का इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने रवैया सही नहीं किया तो हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन करेंगे। HRTC Pensioners News

Jan Aushadhi Diwas 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बोली-जन औषधि केंद्र पर 90 % तक सस्ती दवाइ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here