Spinal Muscular Atrophy (SMA) Type 2 : जयपुर (एजेंसी)। रेयर डिजीज, एक प्रकार की ऐसी बीमारी जिसका इलाज सिर्फ एक साढ़े 17 करोड़ के इंजेक्शन से ही संभव था, और इतने सारे रुपयों का इंतजाम किया देश की विभिन्न प्रसिद्ध हस्तियों ने, जो कि राजस्थान, महाराष्ट्र और देश के कोने-कोने से लोगों ने दान किया। यह अभियान राजस्थान के डीजीपी की मदद से हृदयांश के परिवार द्वारा मार्च की शुरूआत में शुरू किया गया था और इसे समाज के विभिन्न वर्गों से समर्थन मिला। क्रिकेटर दीपक चाहर और अभिनेता सोनू सूद जैसी महान हस्तियों ने इस पर अपनी आवाज उठाई, जिससे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इसकी पहुंच बढ़ गई। Rajasthan News
क्राउडफंडिंग में फिल्मी एवं क्रिकेट जगत के सितारों का नाम शामिल
मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि इस अभियान ने तीन महीनों में 9 करोड़ रुपये जुटाए। हृदयांश को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में बेहद जरूरी इंजेक्शन मिला, जो एसएमए के खिलाफ उनकी लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने कहा, ‘‘दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन, जिसकी कीमत साढ़े 17 करोड़ है, स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित 23 माह के बच्चे को लगाया गया था। क्राउडफंडिंग की मदद से जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन को अमेरिका से जयपुर लाया गया।’’ Rajasthan News
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Police Sub Inspector Naresh Sharma has started a campaign to save the life of his 21-month-old son Hridayansh, who is suffering from a serious disease Spinal Muscular Atrophy (SMA). The only treatment for this disease is an injection (Zolgensma… pic.twitter.com/9arANCLoXi
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 3, 2024
गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों ने हृदयांश के लिए संसाधन जुटाने और समर्थन जुटाने में प्रमुख भूमिका निभाई। रिपोर्ट में बताया गया कि इस बीमारी से पीड़ित भारतीयों की संख्या पर कोई आधिकारिक डेटा नहीं है, लेकिन मौजूदा रिकॉर्ड से पता चलता है कि एसएमए 10,000 जीवित शिशुओं में से लगभग 1 को प्रभावित करता है – स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी थेरेप्यूटिक्स ‘पीएमसी’ के अनुसार 38 में से 1 भारतीय इस दोषपूर्ण जीन का वाहक है, जो एसएमए का शिकार बनता है, जबकि पश्चिम में 50 में से 1 व्यक्ति एसएमए का शिकार बनता है। Rajasthan News
Viral: ‘डीजल पराठा’ ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, ढाबा मालिक ने दी ये सफाई!