IMD Alert: अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? पड़ेगी गर्मी या होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

IMD Alert
IMD Alert: अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? पड़ेगी गर्मी या होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

नई दिल्ली/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। IMD Alert: उत्तर भारत में दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के बाद मौसम अब एक बार फिर गर्म होगा। भारत मौसम विभाग ने हरियाणा,पंजाब, दिल्ली व उत्तरप्रदेश में लू चलने की संभावना जताई है। इससे पहले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश हरियाणा के सरसा जिले में 53 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं हिसार में 16 मिलीमीटर बारिश हुई। IMD Alert

तेज हवाओं से साथ हुई हल्की बारिश से दिन के साथ/साथ रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वीरवार देर रात्रि के तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। आईएमडी ने अब आगामी चार दिनों के लिए फिर से गर्मी के लिए अलर्ट जारी किया है। इन दिनों में गर्मी का असर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व दिल्ली एनसीआर में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश को विशेष तौर पर अलर्ट मोड पर रखा है। भारत मौसम विभाग के नवीनतम मौसम बुलेटिन के अनुसार आगामी 4 दिनों के दौरान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं रात का मौसम में गर्म हो सकता है। IMD Alert

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी हरियाणा और आस-पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। पूर्वी राजस्थान से मणिपुर तक उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश,दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश,बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,मेघालय और दक्षिण असम से होते हुए एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसी प्रकार हरियाणा, पंजाब,पूर्वी राजस्थान व दिल्ली एनसीआर में भी हल्की बारिश हुई।

श्रीगंगानगर में 53.3 एमएम बारिश | IMD Alert

भारत मौसम विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बीकानेर,जयपुर,भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर में 50.3 मिलीमीटर व पूर्वी राजस्थान के मालपुरा,टोंक में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को भी आज जयपुर भरतपुर,कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई।

कोटा,उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में 22-23 जून को मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25-26 जून को कोटा,उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। IMD Alert

यह भी पढ़ें:– Congress: लोकसभा में फतह किया एक मोर्चा, अब विधानसभा चुनाव में दूसरा मोर्चा भी फतह करेगी कांग्रेस – हुड्डा