Weather Update: अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, गर्मी से परेशान राज्यों के लिए आईएमडी की गुड न्यूज!

Weather Update
Weather Update: अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, गर्मी से परेशान राज्यों के लिए आईएमडी की गुड न्यूज!

Monsoon Updates: हिसार (संदीप सिंहमार)। उत्तर-पश्चिम भारत, उत्तरी मध्य प्रदेश और गुजरात के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़े जैसी स्थिति जारी रहने का अनुमान जताया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा, ‘21 से 25 मई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शरीर झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़े चलने का अनुमान है। इसके अलावा 25 मई तक जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में लू चलने जैसी स्थिति बने रहेगी। Weather Update

Snake News: इस तरीके को अपनाएं, घर से निकलकर भागेगा सांप, आदिवासी सदियों से अपना रहे हैं ऐसा तरीका…

मध्य भारत के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों अधिकतम तापमान लगभग दो-तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान जताया गया है। विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कल तक हवा का निम्न स्तर का दवाब बने रहने का अनुमान है, 25 मई को पश्चिम बंगाल के उत्तर-दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर जिलों तथा ओडिशा के बालासोर जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। Weather Update

मौसम अधिकारियों ने मछुआरों को 23 मई से मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों तथा 24 मई से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कुछ हिस्सों, मालदीव के कुछ और हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। वहीं खुशखबरी ये है कि मॉनसून इस बार समय से पहले आगे बढ़ रहा है और अच्छी बरसात करने वाला है। तो आइए जानते हैं, आपके राज्य में मॉनसून कर दस्तक देगा।

Monsoon Updates
Monsoon Updates