Parliament Budget Session| 30 जनवरी को होगी सर्वदलीय बैठक
- पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से आरंभ होने वाला है। 30 जनवरी को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी। जिसमें सरकार से संबंधी कामकाज से सभी दलोें को अवगत कराएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेगी। उससे पहले सरकार सदन में आर्थिक सर्वेक्षण की प्रति पेश करेगी। कोरोना के चलते इस बाद संसद की कई परंपराओं को दरकिनार करते हुए नए ‘प्रोटोकोल’ के हिसाब से संसद का बजट सत्र चलेगा।
ऐसा पहली बार होगा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान भी सदस्य ‘सेंट्रल हॉल’ के अलावा लोकसभा और राज्यसभा में बैठेंगे। इससे पहले तक अभिभाषण के दौरान सभी सदस्य ‘सेंट्रल हॉल’ में ही बैठते थे। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सर्वदलीय बैठक डिजिटल माध्यम से होगी और इस सिलसिले में सभी दलों के सदन के नेताओं को सूचना दे दी गई है।
कैसे चलेगी संसद में कार्रवाई
- सत्र पहले चरण में 29 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक चलेगा।
- दूसरे चरण में 8 मार्च 2021 से 8 अप्रैल 2021 तक चलेगा।
- सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्रवाई सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी जबकि लोकसभा की कार्रवाई सायं 4 बजे से रात 8 बजे तक होगी।
- इस बार प्रश्नकाल को बजट सत्र में फिर से बहाल किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।