नए साल पर लग सकता है कोरोना ग्रहण?

Coronavirus

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए नियमों का पालन करें : डॉ. ओम्बासे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। जापान, अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में कोविड-19 के प्रकोप के साथ-साथ देश में आगामी त्योहारों के मद्देनजर इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जानकारी जारी की है कि देश में चीन में पाए जाने वाले बीएफ-7 प्रकार के कोविड-19 वायरस से संक्रमित चार मरीज पाए गए हैं।

इस पृष्ठभूमि में, ‘रोकथाम इलाज से बेहतर है ‘ के सिद्धांत के अनुसार, जिला कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. सचिन ओम्बासे ने उस्मानाबाद जिले के लोगों से अपील की है कि वे कोविड के प्रसार को रोकने के लिए निम्नलिखित उपायों का पालन करें। उधर आज कोरोना पर भारत सरकार की बैठक होनी है और बैठक में नए साल पर होने वाले जश्न पर प्रतिबंध भी लग सकता है।

नाक और मुंह पर मास्क पहनना चाहिए

  • उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर चलते समय नाक और मुंह पर मास्क पहनना चाहिए।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों (जैसे शादी-ब्याह, राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि) में जाने से बचें।
  • coronavirus-cases sachkahoon
  • सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों को सार्वजनिक रूप से एक दूसरे से कम से कम 06 फीट (02 गज) की दूरी बनाए रखनी चाहिए।
  • अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से बचना चाहिए।

Coronavirus Sachkahoon

ये लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें

  • बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, डायरिया आदि लक्षण होने पर नजदीकी अस्पताल में जाएं और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
  • Corona in China
  • तुरंत कोविड-19 का टीका लगवाएं।
  • सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
  • खांसते, छींकते समय हमेशा अपनी नाक और मुंह को कोहनियों पर मोड़े हुए साफ रूमाल/हाथ से ढकें और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) का पालन करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।