Raisin Water For Glowing Skin: आज के समय में हमारा खान पान ऐसा हो गया है जिससे हमारे चेहरे की चमक खत्म होती जा रही है। आज हम आपको ऐसा एक देसी नुस्खा बताने जा रहे है जिससे आपके चेहरा चमक उठेगा। आपको बता दें कि अंगूर से बनाये जाने वाला ड्राई फ्रूट किशमिश हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि इसमें ऐसे तत्व पाये जाते हैं जिनकी मदद से स्किन के खो चुके नूर को वापस ला सकता है। किशमिश में विटामिन ई, आरयन, विटामिन सी, विटामिन बी6, पोटैशियम, कॉपर सहित कई ऐसे एंटीआॅक्सीडेंट मौजूद है जो हमारे चेहरे को हेल्दी रखने के लिए काफी कारगर साबित होता है। आइये जानते हैं कि इसके क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल हम किस तरह कर सकते हैं।
ऐसे बनाये किशमिश का पानी: आपने एक गिलास पानी लें व इसमें आधा कप किशमिश मिलाये। फिर इसको ढंककर रात भर के लिए रूम टेम्परेचर में छोड़ दें। सुबह इस पानी को छान लें और इस्तेमाल में लाये। इस पानी को अगर खाली पेट पियोगे तो ये डायजेशन को भी अच्छा करता है। Raisin Water For Glowing Skin
Diabetes Treatment with Makhana: ये 4 दाने शुगर को करते हैं जड़ से खत्म, इस तरह खाये
फेसपैक: 1 कटोरी लें व इसमें एक चम्मच चावल का पाउडर रखें। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाये और किशमिश का पानी मिलाकर घोल को पेस्ट का रूप दे दें। फिर इसको आप अपने साफ चेहरे पर अप्लाई करें। पन्द्रह मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर पोछ लें। Raisin Water For Glowing Skin
किशमिश पानी का फेस टोनर: एक स्प्रे बोतल लेकर इसमें किशमिश का पानी आधा भर लो। अब इसमें गुलाब जल मिलाये व कुछ बूंद नींबू का रस मिलाये। आप रात में सोने से पहले इसे साफ चेहरे पर स्प्रे करें और फिर सोये। अगर त्वचा तैलीय है तो आप आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें।
White hair to black hair naturally at Home: सफेद बाल काले करने के घरेलू उपाय
नोट: लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के तौर पर दी गई है। किसी भी विधि पर अमल लाने से पहले किसी योग्य चिकित्सक की राय लेना उचित होगा। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।