How to get job after 12th: 12वीं पास के बाद क्या जॉब करें? क्या आप भी इसी सोच में है तो यहां पढ़ें 12वीं के बाद करने वाली जॉब्स के बारे में

How to get job after 12th
How to get job after 12th: 12वीं पास के बाद क्या जॉब करें? क्या आप भी इसी सोच में है तो यहां पढ़ें 12वीं के बाद करने वाली जॉब्स के बारे में

Job Options For Class 12th Pass Candidates: 12वीं पास के बाद क्या जॉब करें? क्या आप भी इसी सोच में है तो यहां पढ़ें 12वीं के बाद करने वाली जॉब्स के बारे में भारत में लगातार उभरते हुए डिजिटल सेक्टर के कारण लाखों नौकरीयों के भी अवसर तैयार हो रहें हैं, अगर आप 12वीं पास हैं या किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट हैं तो आप डिजिटल स्किल हासिल कर डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर की तमाम नौकरियों को ज्वाइन कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर मौजूदा समय में सर्च इंजन आॅप्टिमाइजेशन कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मैनेजर, ईमेल मार्केटिंग पद मार्केटिंग स्पेशलिस्ट समिति तमाम लाखों के पैकेज वाली नौकरियां युवाओं को दे रहा है। इसलिए आप भी किसी फिल्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं, इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किन फिल्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं। How to get job after 12th

डिजिटल मार्केटिंग ई बुक: डिजिटल मार्केटिंग ई बुक वो कैरियर जो युवाओं को बेहतर सैलरी के मौके दे रहें हैं, सर्च इंजन आॅप्टिमाइजेशन (SEO), एसईओ स्पेशलिस्ट वेबसाइट के सर्च इंजन रिजल्ट्स बेहतर करने के लिए काम करते हैं। इसमें SEO की वर्ड चार्जिंग, वेबसाइट डेटा विश्लेषण, वेबसाइट दृश्यता और ट्रैफिक पर काम करते है, SEO स्पेशलिस्ट को लगभग 25 से 35 हजार रुपए महीने सैलरी मिलती है।

कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर: कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर को एड, डेटा एल्गोरिद्म की समझ होती है। ये ग्राहक को लुभाने के लिए उच्च स्तरीय और आकर्षक कंटेंट तैयार करवातें है। बता दें कि ये ब्लॉग पेस्ट, सोशल मीडिया पोस्ट्स, ई-बुक्स, इंफोग्रॉफिक्स समेत अन्य प्रकार के कंटेंट को मैनेज करते हैं। इनको लगभग 70 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिल जाती है। How to get job after 12th

How to get job after 12th
How to get job after 12th: 12वीं पास के बाद क्या जॉब करें? क्या आप भी इसी सोच में है तो यहां पढ़ें 12वीं के बाद करने वाली जॉब्स के बारे में

सोशल मीडिया मैनेजर: सोशल मीडिया manager कंपनी की सोशल मीडिया रणनीति तय करते हैं, ये कंटेंट तैयार करने, उसे पब्लिश करने और फॉलोअर्स से बातचीत करने, सोशल मीडिया मैट्रिक्स का विश्लेषण करने आदि के लिए जिम्मेदार होते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया मैनेजर को 70 से 80 हजार तक ही हर महीने सैलरी मिलती है।
ई मेल मार्केटिंग: यह कंपनी के बिजनेस के बारे में कैंपेन तैयार करने, लक्षित वर्ग को ई मेल करने, ईमेल टेम्पलेट बनाने, सेगमेंट बनाने और कैपेन्स का परिणाम एनालाइज करने का काम करते हैं। ईमेल मार्केटिंग मैनेजर की सैलरी की बात करें तो इन्हें लगभग 40 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। How to get job after 12th

पैड एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट: कंपनियों और वेबसाइट्स द्वारा पैड एडवरटाइजिंग की जाती है। जिसे पैड एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट मैनेज करते हैं। गूगल ऐड और फेसबुक ऐड के जरिए पैड एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट लीड जनरेट करते हैं। इनकी सैलरी की बात करें तो इन्हें 2 से 5 लाख रुपए सालाना सैलरी मिलती है।

12 के बाद करें ये अन्य नौकरी

  • कंटेंट राइडिंग
  • फोटोग्राफी
  • ब्यूटीशियन
  • ट्यूशन टीचर
  • डाटा एंट्री
  • टाइपिस्ट
  • कॉल सेंटर जॉब

12वीं के बाद सरकारी नौकरियां

  • भारतीय सेना
  • डाटा एंट्री ऑपरेटिंग
  • भारतीय रेल
  • RRB ग्रुप डी
  • RRB NTPS
  • RPF कांस्टेबल
  • SSC MTS
  • SSC CHSL
  • SSC जीडी कांस्टेबल
  • SSC स्टेनोग्राफर
  • बैंक RBPS
  • NDA
  • भारतीय नौसेना
  • भारतीय वायु सेना
  • इंडियन कोस्क गार्ड
  • पुलिस
  • कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल भर्ती
  • एसआई
  • फॉरेस्ट गार्ड