Dry Clean: कैसे करें घर पर वूलन कपड़ों पर ड्राई क्लीन

Dry Clean
Dry Clean: कैसे करें घर पर वूलन कपड़ों पर ड्राई क्लीन

Dry Clean: जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि सर्दियों में हम अपने आपको ठंड से बचाने के लिए अलग-अलग तरह के वूलन कपड़े पहनते हैं। कुछ वूलन बहुत ही महंगे होते हैं जिन्हें धोने से वह खराब हो जाते हैं। वूलन कपड़े बहुत ही मुलायम होते हैं। इसलिए इनकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये। तो चलिये जानते हैं कि ‘‘कैसे करें घर पर वूलन कपड़ों पर ड्राईक्लीन (Dry Clean)”। सबसे पहले एक टब में थोड़ा गुन-गुना पानी लें। इसके बाद इसमें तरल साबुन या कोई भी शैम्पू डाले। साथ ही एक बड़ा चम्मच एसिटिक एसिड डाले तथा मिक्स करें। जब इसमें झाग बन जाए तब उसमें वूलन डाले तथा 5-7 मिनट तक वूलन को डूबो कर रखे।

इसके बाद वूलन को हल्के-हल्के हाथों से रगड़ कर साफ करें। साफ पानी से निकाल कर हल्के-हल्के हाथों से निचौड़े। अब एक अलग टब में दो लिटर पानी लेकर इसमें सफेद विनेगर डाले। इसे मिलाए जब साफ पानी से निकाले गए वूलन को इस पानी के घोल डूबाएं तथा पानी में इसे 5-7 मिनट तक छोड़ दें। अंत में पानी से निकाल कर हल्के-हल्के हाथों से निचोड़ कर इसे सुखाएं। सूखने के बाद आपका वूलन साफ व चमकदार दिखाई देगा।


मिस भारती, जूनियर वैज्ञानिक, कपड़ा विशेषज्ञ