नशों से छुटकारा पाना चाहते है तो पढ़ें पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन

Saint Dr. MSG Instagram

सवाल : पिता जी देश में नशा बहुत बढ़ गया है, आपजी जल्दी से आएं और इस बुराई से देश को बचाएं और सफाई अभियान भी चलाएं।

पूज्य गुरु जी : जी, बिल्कुल जैसे हम लाइव होते रहे हैं तो हर जगह से यही बात ज्यादा सुनने को मिली है कि नशा बहुत बढ़ रहा है या फिर कई जगहों पर लोग धर्म को बदलने की सोच रहे हैं। तो हमें लगता है कि इन चीजों से कोई फायदा होने वाला नहीं है। धर्म को मानने से फायदा हो सकता है, सोच बदलनी चाहिए, ना कि धर्म। धर्म तो सभी अच्छे हैं। हर धर्म में अच्छी चीज सिखाई गई है। पर उस पर अमल करोगे तभी फायदा होगा।

हर धर्म बेग़र्ज, नि:स्वार्थ प्यार करना सिखाता है, हर धर्म इन्सान को इन्सान से जोड़ना सिखाता है, हर धर्म अहिंसा का पाठ पढ़ाता है, हिंसा को तो कहीं भी जगह नहीं है। हर धर्म को फॉलो करेंगे तो खुशियां मिलेंगी। जहां तक हमारा है, तो हमारी तो कोशिश है कि नशा ज्यादा से ज्यादा छूट जाए और लोग नेक नीयत से जिंदगी जी सकें, शांति से जिंदगी जी सकें।

सवाल : पिता जी मैं स्कूल में प्रिंसीपल हूँ और आज की जेनरेशन को रूहानियत की तरफ कैसे जोड़ें?

पूज्य गुरु जी : प्रिंसीपल हैं तो छोटे बच्चों से शुरूआत कीजिये, क्योंकि जो नींव होती है, आधार होता है अगर उसमें जो भी चीज हम डाल दें तो वो बिल्डिंग में जरूर आएगी। कहने का मतलब अगर बचपन में बच्चों में अच्छे संस्कार डाल दोगे आप तो बड़ा होते-होते बहुत नेक इन्सान बनेगा। और आप प्रिंसीपल हैं तो उनके लिए बहुत अच्छा है, आप वो गुरु हैं, जिनको सबसे बड़ा तगमा तब मिलता है, जब उनके बच्चे सफल होते हैं, सक्सेस होते हैं और हमारे ख्याल से हर प्रिंसीपल को वो तगमा भगवान वाला भी जरूर लेना चाहिए, जब आपके पढ़ाए बच्चे अच्छे आॅफिसर भी बनें और इन्सानियत का भी झंडा ऊँचा करें।

तो हमें लगता है उससे बड़ा गर्व आपके लिए दूसरा हो नहीं सकता। उसके लिए हर रोज प्रार्थना से शुरूआत करें। इन्सानियत की बातें सुनाते रहें, ऐसी कहानियां बताते रहें, रोचक होनी चाहिए, तो बच्चे जरूर आएंगे उस तरफ। सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐसे मोबाइल गेम बनाएं जो सिर्फ दिमाग की पावर ना दें बल्कि बॉडी पावर की ओर भी लेकर जाएं।

सवाल : पंजाब गुरुओं की धरती है, जिसमें आज नशा बहुत बढ़ गया है और बुराई भी बहुत ज्यादा हो चुकी है, प्लीज पंजाब में सत्संग लगाओ जी।

पूज्य गुरु जी : जी, पंजाब में लाइव जुड़े तो बहुत जगहों पर वहां की पंचायतों और लोगों ने कहा कि यहां पर चिट्टा कोई नशा है बहुत ज्यादा फैल चुका है। पंजाब तो खास करके गुरु साहिबानों, पीर-पैगम्बरों की पाक पवित्र धरती है। वहां पर पवित्र गुरुबाणी की वर्षा होनी चाहिए। वहां पर तो राम-नाम की चर्चा होनी चाहिए। ये नशा जो कर रहे हो बच्चों, खास करके पंजाब वालों, बेटा हो सकता है हमारी बात आपको बुरी लगे, लेकिन जो ये नशे आप लोग कर रहे हैं ना, श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के घोड़े ने भी वहां से गुजरने से मना कर दिया था, जहां नशा था तो गुरु जी ने कहा कि ये सबसे गन्दा नशा है, क्योंकि घोड़ा वहां अन्दर घुसा ही नहीं। उसकी इतनी गन्दी स्मैल आई।

या यूं कह लो गुरु जी ने इस माध्यम से दुनिया को समझाना था। तो आप वही नशा कर रहे हो और उन्हीं गुरु साहिबानों की पाक पवित्र धरती पर। तो आपसे गुजारिश है इसे छोड़ने की कोशिश करें, दवा से या फिर आत्मबल जगाइए अपने अंदर अल्लाह, वाहेगुरु, राम का नाम जपकर। तो यकीनन आप नशा छोड़ पाएंगे अपने आप। आप यंग हैं, ये मत सोचिये कि आप नशे से हार गए हैं, आप इतने बहादुर बनिए कि नशा आपसे हार जाए तो मजा आ जाए।

सवाल। आपको बैडमिंटन खेलते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। मैं बैडमिंटन का प्लेयर हूँ, खेल पर फोकस के लिए क्या करूं?

पूज्य गुरु जी : बैडमिंटन के लिए आप जिगजैग दौड़ना, कलाइयों की मूवमेंट करवाना, क्योंकि कलाई का बहुत प्रयोग होता है और बड़े और छोटे स्टैप की प्रैक्टिस कीजिये, उनके ऊपर आप फोकस कीजिये। और हमारे ख्याल से प्रोफेशनल कोच से ट्रेनिंग लेना भी जरूरी है। वो आपको बताएगा कि कब छोटा कदम लेना है और कब बड़ा कदम लेना है और कब कलाई का प्रयोग कैसे करना है, कब जम्प लेना है। इसके साथ ही स्पीड भी बहुत जरूरी है। फिटनेस बहुत जरूरी है हर गेम में और इसमें तो बहुत जरूरी है। तो ये सब आप करें।

सवाल : बहुएं सास-ससुर को घर से न निकालें, ऐसा संदेश दें जी।

पूज्य गुरु जी : हमारी वो सब बेटियां जो किसी न किसी घर में बहू बनी हुई हैं, से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं और आपको आशीर्वाद भी कह रहे हैं। बेटा किसी ने दु:खी होकर ऐसा सवाल पूछा होगा। आप अपने सास-ससुर को घर से निकालने की नहीं बल्कि घर में रहकर आपकी आने वाली औलाद के साथ खेलने के लिए समय दें।

सवाल : आईएएस की कोचिंग ले रही हूँ, स्टड़ी कैसे करूं जी?

पूज्य गुरु जी : बस फोकस रखिए और पढ़ने में ज्यादा ध्यान दीजिये। जब भी पढ़ने से मन उक्ता जाए तो थोड़ा नेचर को देखिए, या फिर सुमिरन कीजिये यानि एकदम से ध्यान उधर से हटाकर दूसरी तरफ लगाएं, ताकि माइंड फ्रैश हो जाए और फिर से पढ़ेंगे तो ज्यादा अच्छा याद रहेगा।

सवाल : सच पर चलने वालों का विरोध क्यों होता है? और सच को साबित होने के लिए इतना समय क्यों लगता है?

पूज्य गुरु जी : सच एक ऐसी शक्ति है, जो जब से दुनिया साजी है तब से चला आ रहा है और वो कभी भी खत्म नहीं हुआ। और जो झूठ होता है, वो थोड़े समय के लिए पैदा होता है और थोड़े समय में खत्म हो जाता है। तो इसलिए सच की उम्र बहुत लम्बी है, वो कभी डगमगाता नहीं। हाँ, लगता है कि परेशानियां आ गई, लगता है कि वो डगमगा रहा है, लेकिन सच कभी रूकता नहीं।

और सच कभी भी गलत नहीं हो सकता, वो हमेशा सही रहता है। और झूठ थोड़ी उम्र के होते हैं और बाद में वे खत्म हो जाते हैं। सच से जुड़े हमारे संत, पीर-पैगम्बरों का नाम आज भी बुलंदियों पर है और उस समय में जो बुराई थी, उनका कोई नाम लेना पसंद नहीं करता। अगर पवित्र रामायण की बात करें तो मंथरा नाम शायद ही किसी का हो, कैकयी नाम शायद ही किसी का हो, और कौशल्या, सुमित्रा बहुत नाम सुनने को मिल जाएंगे। और राम तो कहना ही क्या। ज्यादातर लोगों के नाम के पीछे राम शब्द लगा मिलता है और राम के नाम से बहुत सारे नाम रखे जाते हैं।

सवाल : बाल झड़ गए हैं, क्या करें जी?

जवाब : कई बार ये होता है कि परिवार से ही ऐसी चीजें आती हैं, उसकी वजह से भी ये हो जाता है, या खान-पान में कुछ ऐसा हो जाता है। या फिर आपकी सार-संभाल में कुछ ऐसा हो जाता है, क्योंकि आज के बच्चों को होता है कि बाल थोड़े रूखे रखने हैं ताकि खड़े हो जाएं। कई तो हमारे वक्त में एक कहानी सुनाया करते थे, उसका नाम था झिंतरिया। हिन्दी में एक कविता आया करती थी तो जैसे आजकल आप जैल लगाकर बाल खड़े करते हैं, तो उस समय हमारे यहां कहा जाता था झिंतरिया, झिंतरिया का मतलब जिसके बाल खड़े हैं।

तो कहते नाने के घर जाऊंगा, दही मलाई खाऊंगा, वहां जाकर रोने लग गया तो कहने लगे क्या बात हो गई। तो कहता कि मैं तो लाल मिर्ची खाऊंगा। हमने तो वैसे ही पुरानी बात याद आ गई आपको सुनाई। तो आप बालों पर इतना कुछ लगाओगे, कैमिकल लगाओगे तो गंजे ही होगे। हाँ, कुछ न कुछ उसको पोषण देते रहो, जैसे अगर ज्यादा ही हो रहे हो तो प्याज का रस उसमें लगाओ, घंटा-डेढ़ घंटा उसमें रखो, फिर धो लो तो काफी फायदा होगा।


पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।