EPF Rules: अगर आप किसी कंपनी या स्कूल में नौकरी करते हैं तो हो सकता है कि आपका कोई PF अकाउंट भी जरूर हो, दरअसल कंपनी के साइज के ऊपर ये निर्भर करता है कि कर्मचारियों का PF कटेगा या नहीं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा नौकरीपेशा लोगों के PF खाते खोले जाते हैं, वही इन खातों में हर महीने कर्मचारी की सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा होता है। वहीं ठीक इतना ही अमाउंट कंपनी भी अपने कर्मचारियों के PF खाते में हर महीने जमा करती है। वही इस पैसे पर सालाना ब्याज भी मिलता है। इन सबके बीच अगर आपको कभी पैसों की जरूरत है, तो आप नौकरी के बीच में अपने PF खाते में से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं… कितने समय में कितना पैसा निकाल सकते हैं?
Sinking Cities: आने वाले समय में पानी में डूब जाएगें दुनिया के ये शहर, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
बता दे की अगर आप अपने PF खाते से कोविड़ वाला विकल्प चुनकर पैसे निकालते हैं, तो आप 75 फीसदी तक रकम निकाल सकते हैं, वही ये पैसा लगभग 3 दिनों के अंदर आपके खाते में आ जाता है।
इस प्रोसेस को फॉलो करके निकाल सकते हैं PF खाते से पैसे:-
स्टेप 1
अगर आप भी किसी कारण अपने PF खाते से एडवांस पैसा निकालना चाहते हैं, तो निकाल सकते हैं इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-men.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना है।
इसके बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है।
Right Way to Eat Anjeer: अंजीर कब खाना है फायदेमंद और कब नुकसानदायक? जानें पूरी जानकारी
ऐसी गलती होती है खतरनाक | Mobile Blast
स्टेप 2
इसके बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चर कोड भरना है और फिर लॉगिन करके और सर्विसेज वाला ऑप्शन चुन लेना है फिर आपको (फॉर्म 31,19,10 सी और 10 डी) वाले विकल्प पर क्लिक करना है। और अपना बैंक खाता नंबर दर्ज कर इसे वेरीफाई कर देना है।
PM-Kisan Samman Nidhi: करोड़ों किसानों को मोदी सरकार इस दिन देगी खुशखबरी? खाते में आएंगे पैसे, जानें…
स्टेप 3
फिर (सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग) पर क्लिक करें और प्रोसीड फॉर ऑनलाइन कलम को चुनें, अब इसमें पैसे निकालने का कारण कोविड़ एडवांस चुनें। इसके बाद अपना पूरा नाम वह पता भरें और फिर चेकबुक या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड कर दे। और फिर आखरी में नियम व शर्त पर क्लिक करके मोबाइल पर आए ओटीपी को भर दे। यह प्रोसेस करने के बाद तीन दिन में पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।