Budget 2024: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया हैं, बजट भाषण के दौरान उन्होंने मोबाइल फोन और चार्जर की कीमतों को घटाने की बात कहीं, उन्होंने बताया कि मोबाइल और चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 20% से कम करके 15% कर दिया हैं, इसका मतलब हैं कि अब मोबाइल और चार्जर की खरीद पर लोगों को 5% कम देने होंगे, ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर 5 प्रतिशत की कमी आने के बाद फोन और चार्ज को कितने रुपये में खरीदा जा सकेगा, तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मान लीजिए कि आप जो फोन खरीदने वाले हैं, उसकी कीमत 20 हजार रुपये हैं, इस पर पहले 20 प्रतिशत ड्यूटी लगती थी, मतलब 20 हजार रुपये के हिसाब से 4 हजार रुपये कस्टम ड्यूटी लगने के बाद इस फोन की कीमत 24000 रुपये हो जाती हैं, लेकिन अब 5 प्रतिशत की कटौती कर दी गई हैं, यानी कि 20 हजार रुपये के फोन पर 15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगेगी, ऐसे में अगर 20 हजार रुपये के हिसाब से 15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाते हैं तो 3 हजार रुपये बनता हैं, इसका मतलब है कि आपके फोन की कीमत 23 हजार रुपये हो जाएगी, मजे की बात ये है कि जिस फोन को खरीदने के लिए आपको 24 हजार रुपये देने पड़ते थे, उसे खरीदने के लिए अब आपको 23 हजार रुपये देने पड़ेंगे, यानी कि आपके एक हजार रुपये बच जाएंगे।
कितनी होंगी चार्जर की कीमत? Budget 2024
मोबाइल फोन की तरह अब चार्जर पर भी 15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगेगी, मान लीजिए अगर आपके चार्जर की कीमत 1 हजार रुपये हैं, अगर इस पर 20 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लगती हैं, तो 1 हजार रुपये का 20 प्रतिशत हैं 2 हजार रुपये… यानी आपको एक चार्जर के 1200 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब 15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी के हिसाब से 1150 रुपये खर्च कररने पड़ेगे, कुल मिलाकर 20 हाजर रुपये के फोन को खरीदने वाले ग्राहक को 1 हजार रुपये का फायदा होगा और 1 हजार रुपये का चार्जर खरीदने पर 50 रुपये का फायदा होगा।