भगोड़े अमृतपाल को लेकर जालंधर से एक और आई खबर
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अमृतपाल को लेकर पंजाब से खबर ( Amritpal News:) सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मनप्रीत, गुरदीप, हरप्रीत और गुरपेज जिन्होंने वारिस पंजाब डे के अमृतपाल सिंह को ब्रेजा कार में भागने में मदद की थी, उन्हें जालंधर के शाहकोट पुलिस स्टेशन से कोर्ट ले जाया गया। इससे पहले अमृतपाल जिस बाइक से वह भागा था उसे पुलिस ने आज बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस अमृतपाल के गांव में जाकर उसकी मां से करीब एक घंटे तक पूछताछ की।
#WATCH | Punjab: The four people – Manpreet, Gurdeep, Harpreet and Gurpej – who had helped Waris Punjab De's Amritpal Singh escape in a Brezza car, being taken from Shahkot Police Station in Jalandhar to Court. pic.twitter.com/wTjTU417ee
— ANI (@ANI) March 22, 2023
गौरतलब हैं कि जालंधर हालांकि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई जारी रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को अपने-अपने इलाकों में जाने के निर्देश दिए हैं।
संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च जारी रखने का निर्देश। पंजाब में हालांकि पिछले 2-3 दिनों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई क्योंकि सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने सभी जिलों में एक साथ फ्लैग मार्च किया, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई। डीजीपी ने यह भी कहा है कि संदिग्ध इलाकों में फ्लैग मार्च जारी रखा जाए, जिससे आपराधिक तत्वों में भय पैदा हो और पुलिस का दबदबा भी बढ़े। डीजीपी के आदेश के बाद हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से आने वाली अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी
जाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए संगठन (Amritpal Singh News) ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल सिंह दूसरे राज्य भाग गया है। वह वहां से विदेश जा सकता है। पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस आॅपरेशन में पंजाब पुलिस दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग ले रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।