भारत में कोरोना फिलहाल द्वितीय स्टेज में है अर्थात ज्यादातर विदेशों से आए व्यक्ति ही संक्रमण के शिकार मिले हैं लेकिन कोरोना के आसन्न खतरे को देखते हुए यह सवाल बहुत महत्वपूर्ण है कि अगर देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता है तो भारत इससे निपटने में कितना सक्षम है, कोरोना जांच के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर की 72 लैब जांच कर रही हैं और एनएबीएल से मान्यता प्राप्त कुछ निजी लैब भी जल्द ही देश में कोरोना संक्रमण की जांच करने लगेंगी।
पूरी दुनिया में कोरोना से दो लाख से अधिक व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं और करीब दस हजार लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। हालांकि भारत में अभी तक 170 के आसपास कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं, जिनमें से कुछ इलाज के बाद ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं। दुनियाभर के 170 से भी ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति भले ही अभी बेहतर है लेकिन जिस गति से यह संक्रमण पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, उसी के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और देश में इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर इस भावी खतरे से निपटने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नकदी के उपयोग से इसके और बढ़ने के खतरे के मद्देनजर लोगों से नकद लेन.देन के बजाय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का उपयोग करने की अपील की जा रही हैं।
भारत में कुछ दिनों पूर्व तक कोरोना को लेकर हालात काफी हद तक सामान्य थे और शुरूआती दौर में केरल में मिले तीन मरीजों के ठीक होने के बाद राहत की सांस ली जा रही थी लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर जिस प्रकार देखते ही देखते कोरोना मरीजों की संख्या तीन से बढ़कर डेढ़ सौ के पार पहुंच गई है, उसे देखते हुए भारत की सीमाओं को सील करना, विदेशों से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना और कई शहरों में सिनेमा हॉल, मॉल, स्कूल.कॉलेज, जिम इत्यादि अस्थायी रूप से बंद कर देना समय की बड़ी मांग थी। हालांकि इससे देश की अर्थव्यवस्था को काफी बड़ा नुकसान होगा लेकिन कोरोना की वैश्विक दहशत को देखते हुए ये कदम बेहद जरूरी थे।
भारत में कोरोना फिलहाल द्वितीय स्टेज में है अर्थात ज्यादातर विदेशों से आए व्यक्ति ही संक्रमण के शिकार मिले हैं लेकिन कोरोना के आसन्न खतरे को देखते हुए यह सवाल बहुत महत्वपूर्ण है कि अगर देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता है तो भारत इससे निपटने में कितना सक्षम है, कोरोना जांच के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर की 72 लैब जांच कर रही हैं और एनएबीएल से मान्यता प्राप्त कुछ निजी लैब भी जल्द ही देश में कोरोना संक्रमण की जांच करने लगेंगी। सरकारी क्षेत्र में जांच के लिए फिलहाल आईसीएमआर की 72 लैबोरेटरी हैं तथा इस माह के अंत तक 49 लैब और काम करने लगेंगी। दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नेशनल एक्रेडिशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिबरेशन लैबोरेटरीज एनएबीएल से मान्यता प्राप्त 51 लैबोरटरी के साथ सरकार की बात चल रही है।
स्थितियों से निपटने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ को देश में 37 स्थानों पर 5440 बिस्तरों की क्षमता वाले केन्द्र तैयार करने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन का कहना है कि भारत में इस वायरस का संक्रमण न फैले और अगर कुछ मामले सामने आते भी हैं तो उनका पूरा इलाज किया जा सके, ऐसी व्यवस्था की जा चुकी है। उनका कहना है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है और कोरोना संक्रमण को लेकर यह गलत सोच है कि इसका इलाज संभव नहीं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक देश कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर तैनात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने संदेश में कह चुके हैं कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथ मिलकर काम करने और आत्मसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने की जरूरत है।
हालांकि सरकार द्वारा कोरोना को भारत में महामारी बनने से रोकने के लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं लेकिन कोरोना के मंडराते खतरे के मद्देनजर अगर देश के बुनियादी स्वास्थ्य ढ़ाचे पर नजर डालें तो नेशनल स्वास्थ्य सर्वे 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक स्थिति संतोषजनक नहीं है। देशभर में डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की काफी कमी है और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति काफी खराब है। तमाम अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर नहीं हैं और जहां हैं, वहां भी उनकी हालत ठीक नहीं है। राष्ट्रीय औसत के आधार पर प्रत्येक दस हजार लोगों पर करीब छह बिस्तर ही उपलब्ध हैं और बिहार की हालत तो इस मामले में बेहद खराब है, जहां प्रत्येक 9 हजार लोगों पर सरकारी अस्पतालों में केवल एक ही बिस्तर उपलब्ध है। कुछ अन्य राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, गुजरात इत्यादि में करीब 2 हजार लोगों पर एक बिस्तर उपलब्ध है।
अगर बात करें सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता की तो वहां भी तस्वीर बदरंग दिखाई देती है। देशभर में करीब 1.17 लाख सरकारी डॉक्टर हैं अर्थात लगभग 10700 लोगों पर एक डॉक्टर ही उपलब्ध है। ग्रामीण भारत में यह औसत 26 हजार लोगों पर एक डॉक्टर का है। ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी 2019 के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 6.2 करोड़ की ग्रामीण आबादी पर सरकारी अस्पतालों में 70 हजार लोगों के लिए केवल एक डॉक्टर उपलब्ध है।
हालांकि फिलहाल संतोषजनक स्थिति यही है कि सरकार तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा समय रहते जिस प्रकार की सक्रियता दिखाई गई है और लोगों को लगातार इस खतरे को लेकर जागरूक किया जा रहा है, उससे लगता है कि हम कोरोना संकट का मुकाबला करने के लिए तैयार हो रहे हैं। भारत में संक्रमण फैलने की स्थिति में उससे निपटने में सबसे बड़ी बाधा यहां सोशल मीडिया के जरिये तेजी से फैलती अफवाहें बन सकती है। इसलिए सबसे जरूरी है कि सोशल मीडिया के महाज्ञानी पंडितों की बातों और उनके द्वारा कोरोना से बचने के लिए सुझाये जाने वाले बेतुके उपायों पर भरोसा करने के बजाय सरकार द्वारा लगातार जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों पर ही अमल किया जाए और देशी नुस्खों को अपनाने के बजाय डॉक्टरों की सलाह पर ही भरोसा करें।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि तमाम वे जरूरी सावधानियां अपनाई जाएं, जिनका परामर्श सरकार तथा योग्य चिकित्सकों द्वारा लगातार दिया जा रहा है। अगर हम साफ-सफाई की आदतें अपनाने के साथ-साथ बचाव के उपायों पर भी अमल करें तो भारत में कोरोना को महामारी बनने से रोकना मुश्किल नहीं है लेकिन यदि हमारी गलत आदतों और लापरवाहियों के कारण देश में कोरोना संक्रमण फैलता है तो जिस तरह का देश का बुनियादी स्वास्थ्य ढ़ांचा है, उसे देखते हुए भारत में स्थिति विकराल हो सकती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि कोरोना को लेकर घबराएं नहीं बल्कि पूरी तरह सतर्क रहें और सरकारी दिशा-निदेर्शों का पालन करें ताकि कोरोना को भारत में महामारी का रूप धारण करने से आसानी से रोका जा सके।
योगेश कुमार गोयल
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।