आवास आयुक्त ने जयपुर में योजनाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण!

Jaipur News
आवास आयुक्त ने जयपुर में योजनाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण!

Inspection of Housing Commissioner: जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर 5, 26 और 28 में प्रस्तावित योजनाओं और मण्डल खाली पड़ी जमीन का व्यापक निरीक्षण और समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को उपलब्ध भूमि का उचित सीमांकन सुनिश्चित करने और क्षेत्र में बढ़ती मांग के अनुरूप पारंपरिक शॉपिंग और आवासीय योजनाओं की योजना बनाने के निर्देश दिए। संसाधनों के उपयोग को और बढ़ावा देने के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपलब्ध व्यावसायिक संपत्तियों को नीलामी के लिए शीघ्र सूचीबद्ध किया जाए। Jaipur News

पारदर्शिता बनाए रखने और अतिक्रमण को रोकने के लिए आवासन आयुक्त ने क्षेत्र में मंडल की सभी जमीनों पर संपत्ति बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। सेक्टर 6 में डॉ. शर्मा ने सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया और इसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विकास समिति के परामर्श से इसके पुनर्विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। Jaipur News

National Education Policy: राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मन से लागू करें : राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here