Dengue: डेंगू के लारवे के विरुद्ध 2.9 मिलियन घरों का सर्वेक्षण, 1020 चालान काटे

Ludhiana News
Ludhiana News: लुधियाना के सिविल अस्पताल के एमरजैंसी वार्ड का बाहरी दृश्य।

नियमों की पालना करने में असफल रहने वालों के काटे जाएं चालान: डीसी

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Dengue: डेंगू से बचाव के लिए भले ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके लुधियाना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ताजा आंकड़े हैरान करने वाले हैं। डेंगू के लारवे की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत गठित टीमों द्वारा 1 जनवरी से 20 अक्तूबर तक जिले भर में 2.9 मिलियन घरों का सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान 5.3 मिलियन पानी के कंटेनरों की भी जांच की गई, जिनमें कूलर, स्टोरेज टंकियां, टायर आदि शामिल हैं। Ludhiana News

जानकारी के अनुसार सर्वेक्षण दौरान टीमों द्वारा लारवे का पता लगाकर उल्लंघना करने के आरोपों के तहत 1020 चालान किए गए हैं। चालान काटने के अलावा टीमों द्वारा घरों व अन्य स्थानों पर छिड़काव भी किया गया है। वहीं लोगों को अपने आसपास सफाई रखने के िलए भी प्रेरित किया जा रहा है। डीसी जतिन्द्र जोरवाल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि मच्छर के डंक से बचने के लिए पानी स्टोर करने वाले सभी कंटेनरों को ढंक के रखने के साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहने जाएं। उन्होंने बताया कि अब तक लुधियाना में डेंगू के 187 मामले सामने आ चुके हैं। Ludhiana News

डेंगू लक्षण और बचाव

लक्षण: अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सिर दर्द, मासपेशियों में दर्द, चमड़ी पर दाने होना, आंखों की पिछली तरफ दर्द आदि लक्षण हो तो यह डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी हालत में तुरंत सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करवाई जाए। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू के टैस्ट व इलाज फ्री किया जाता है।

बचाव: एडीज नाम का मच्छर साफ व जमा पानी पर पैदा होता है, जिससे डेंगू फैलता है। इसलिए हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम के तहत हर शुक्रवार को कूलरों व गमलों आदि में पानी बदला जाए। इसके अलावा ऐसी वस्तुओं को ढ़ककर रखा जाए, जिसमें पानी जमा रह सकता है। डेंगू एडीज नाम के मच्छर के काटने से फैलता है, जो दिन के समय काटता है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Farmers Protest: विरोध में किसानों ने की सड़कें जाम, राहगीर परेशान