‘घर-घर पौधा मुहिम’ का धुरी से हुआ आगाज

house-to-house-plant-campaign-start-in-dhuri

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)।

कैबनिट मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने पौधा लगा कर किया मुहिम का उद्घाटन

  •  राज्य में 175 ‘नानक बगीचे’ तैयार करने का लक्ष्य: धरमसोत

 पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने आज विधान सभा हलका धूरी के गांवों व शहरी क्षेत्रों में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित समारोहों की कड़ी के अंतर्गत घर घर पौधे पहुंचाने की मुहिम का आगाज किया। कैबिनेट मंत्री स. धरमसोत ने कहा कि घरों में पौधे पहुंचने से जहां पौधों का सही पालन पोषण यकीनी बन सकेगा वहीं घर के सभी सदस्यों की पौधों के साथ सांझ विकसित होगी जो कि आने वाले समय में लोगों की प्रकृति के साथ के पास से सांझ का जरिया बनेगी। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा राज्य में 175 ‘नानक बगीचे’ तैयार किए जा रहे हैं जो कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित होंगे। उन्होंने बताया कि धुरी में ऐसी ही बगीची तैयार करवाई जायेगी जिसमें हर किस्म के पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें पारंपरिक वृक्षों जिनमें पीपल, नीम, बरगद, टाहली के अलावा फलों के वृक्ष भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य के 12 हजार 700 गांवों में प्रति गांव 550 पौधे लगाने की प्रक्रिया प्रगति अधीन है और जल्द ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की नरर्सियों में जरूरत मुताबिक पौधे तैयार हैं और जहां कहीं भी पंचायतों, समाज सेवियां आदि के द्वारा यह पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी नियमत संभाल करना हर नागरिक का पहला फर्ज है, जिससे राज्य में हरियाली को बढ़ाया जा सके।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।