नगर परिषद हाउस की बैठक रही हंगामेदार, लाइट, साफ-सफाई व अवैध कालोनियों के मुद्दों पर एक दुसरे से उलझे पार्षद

Kaithal News
Kaithal News : नगर परिषद हाउस की बैठक रही हंगामेदार, लाइट, साफ-सफाई व अवैध कालोनियों के मुद्दों पर एक दुसरे से उलझे पार्षद

कांग्रेस समर्थित पार्षदो ने भाजपा समर्थित पार्षदों के काम होने का लगाया आरोप

कैथल  (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: नगर परिषद कार्यालय में हाउस की बैठक हुई। इस बैठक में जहां गलियों के निर्माण को लेकर पार्षद आपस में उलझ गए, वहीं लाइट, साफ-सफाई व अवैध कालोनियों के मुद्दे को लेकर पार्षदों ने रोष जताया। बैठक शुरु होते ही हंगामा हो गया। वार्ड नंबर चार से पार्षद महेश गोगिया ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के नेता अधिकारियों के साथ मिलकर नप की जमीन पर ही अवैध कालोनी काट रहे हैं। यह करोड़ों रुपये का गोलमाल है, लेकिन कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। Kaithal News

हाउस की बैठक में 31 में से 21 पार्षद ही पहुंचे, 10 पार्षद बैठक से नदारद रहे। नगर परिषद चेयर पर्सन सुरभि गर्ग ने हाउस की बैठक के बाद बताया की बैठक में शहर के विकास कार्यो पर चर्चा की गयी। सबसे बड़ा मुद्दा शहर में सफाई व्यवस्था का रहा जिसके बारे में चेयर पर्सन ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है इसके लिए आने वाले 1 से 2 दिन में इसका टेंडर लग जायेगा। वहीं आज या कल में लाइट का भी वर्क आर्डर चला जायेगा। कही पर भी शहर में अँधेरा नहीं रहने दिया जायेगा

सामान 70 का बिल 435 का | Kaithal News

पार्षद मोहन लाल ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि प्रत्येक वार्ड में 300 स्ट्रीट लाइट लगनी थी, जिनमे से अभी तक सिर्फ 45 लाइट ही उन्हें दी गयी है | पार्षद ने इन लाइट में लगने वाले पाइप व तार पर भी सवाल उठाये | उन्होंने कहा कि जो सामान शहर से सिर्फ 60 से 70 रूपये का मिल जाता है उसका बिल 435 रूपये दिखाया गया है | ये एक जाँच का विषय है |

काटी जा रही अवैध कॉलोनी

पार्षद महेश गोगिया ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए प्रापर्टी डीलर राम प्रताप गुप्ता ने 16 कालोनी काटी हैं। उन्हें अब नोटिस भेजा गया है। अंबाला रोड स्थित ग्रीन बेल्ट पर सड़क बनाकर यहां अवैध कालोनी काट दी गई। वहीं सन सिटी में पानी की टंकी के नजदीक नालों की जगह पर रास्ता बनाकर वहां कालोनी काट दी गई। पट्टी चौधरी में भी एक कालोनी काटी गई है, जो अवैध है। इसी तरह से भाजपा नेता अशोक गोयल ने रजनी कालोनी में एक कालोनी काटी है। ये लोग एग्रीकल्चर में जमीन दिखाकर रजिस्ट्री करवा लेते है | टैगोर स्कूल को भी एग्रीकल्चर में दिखाया गया है। Kaithal News

लाइटो में भी गोलमाल की आशंका

तिरंगा लाइट की जांच बीच में रुकी हुई है। पेहवा में 250 लाइट लगने की कीमत 7 लाख 52 हजार थी वहीँ कैथल के अंदर 300 लाइट का बिल करीब 20 लाख का था यानी 12 से 13 लाख रुपये का घोटाला इसमें हो सकता है

गलियों के विकास की बात पर हुंगामा, पार्षदों हुई बहस | Kaithal News

हाउस की बैठक में वार्डों में गलियों के निर्माण को लेकर पार्षद आपस में उलझ गए। वार्ड नंबर 31 से पार्षद विकास ने गली के निर्माण की बात की तो इस पर कांग्रेस समर्थित पार्षद महेश गोगिया ने कहा कि काम सिर्फ भाजपा से जुड़े पार्षदों के हो रहे हैं। इस बात को लेकर पार्षद महेश गोगिया, पार्षद विकास, प्रवेश शर्मा, राज सैनी, मोहन लाल में आपस में बहस हो गई। बाद में दूसरे पार्षदों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया।

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि सभी 31 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। लाइट और सफाई की समस्या जल्द ही हल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Hathras Accident Updates: हाथरस एक्सीडेंट मामले में हुआ बड़ा खुलासा, खुली रह गई सबकी आंखें!