ट्रेनें रद्द होने से हौजरी कारोबार को बड़ा नुक्सान

Ludhiana News
Ludhiana News: ट्रेनें रद्द होने से हौजरी कारोबार को बड़ा नुक्सान

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Indian Railway: पंजाब के कई जिलों में किसान आंदोलन के चलते पिछले कई दिनों से ट्रेनों का आवागमन बंद है। जिसका सबसे ज्यादा असर लुधियाना की हौजरी इंडस्ट्री पर पड़ा है। किसान आंदोलन के कारण करीब 1050 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 50 फीसदी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं। प्रभावित ट्रेनों में 950 ट्रेनें मेल एक्सप्रेस और 260 ट्रेनें पैसेंजर भी शामिल हैं। लुधियाना फोकल प्वाइंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण लुधियाना के कपड़ा उद्योग पर असर पड़ना शुरू हो गया है। जबकि छोटे पैमाने पर विनिर्माण इकाइयां के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ठुकराल ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए ताकि व्यापार को बचाया जा सके। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– सरकारी एंबुलैस न मिलने पर रेहड़ी पर पिता को घर पहुंचाया