1800 करोड़ रुपये की अमानतों के साथ पंजाब के समूह बैंकों में अग्रणी
वार्षिक लेन-देन करीब 2400 करोड़ रुपये व बैंक के साथ जुड़े 4 लाख ग्राहक
होशियारपुर(राजीव शर्मा)। करीब 107 वर्ष पुराना होशियारपुर का सहकारिता बैंक सहकारिता लहर का सफल नमूना बन कर पंजाब में से अग्रणी रोल अदा कर रहा है। एक सदी से अधिक इस सहकारिता बैंक द्वारा करीब 1700 करोड़ रुपये की अमानतें इकट्ठी की गई हैं, जो पंजाब राज्य में काम कर रहे सभी सहकारिता बैंकों की अपेक्षा अधिक है। इसके अलावा बैंक का वार्षिक लेन-देन करीब 2400 करोड़ रुपये है, जबकि जिले से संबंधित करीब 4 लाख ग्राहक बैंक से जुड़े हुए हैं।
66 ब्रांचें दे रही करीब 300 व्यक्तियों को रोजगार
इस संबंधी जानकारी देते डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल ने बताया कि होशियारपुर का यह सहकारी बैंक राज्य में अग्रणी रोल अदा कर रहा है व इस बैंक की जिले में 64 ब्रांचों व 2 एक्स्टेंशन काउन्टर काम कर रहे हैं, जिससे करीब 300 व्यक्ति रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा घोषित की गई कर्ज माफी योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा जिले में कृषि से संबंधित 10,481 किसानों के 96.38 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य की सहकारिता बैंकों को ओर मजबूत करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला निवासियों को करीब 647.65 करोड़ रुपये का कर्ज किया गया है जारी
एकत्रित की अमानतों का अधिक से अधिक फायदा जिला निवासियों को करीब 647.65 करोड़ रुपये कर्ज जारी कर दिया गया है। इस के अलावा बैंक अपने ग्राहकों को जिले भर की 66 कम्प्यूटराईजड ब्रांचों द्वारा आॅनलाइन बैकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा 42,232 किसान कार्ड भी अब तक जारी किए गए हैं।
लोेगों को कर्ज योजनाओं की सुविधा भी करवाई जा रही मुहैया
जिला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स में स्थापित ब्रांच के मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि सहकारी बैंक द्वारा हर वर्ग के व्यक्तियों को उनकी निजी जरूरतें पुरी करने व आर्थिक सहायता देने के लिए विभिन्न कर्ज योजनाआें की सुविधाएं भी दीं जा रही हैं।
ये योजनाएं हैं शामिल
इन कर्ज योजनाओं में एजुकेशन कर्ज, माई भागों महिला शक्ति योजना, गाय खरीदने के लिए कर्ज, मिन्नी डेयरी योजना, किसानों को कैश क्रेडिट लिमिट, किसान क्रेडिट कार्ड, नॉन फार्म सैक्टर के कर्ज, सहकारी शहरी अवास योजना, ग्रामीण मकान निर्माण योजना, नियुक्त कर्मचारियों के लिए कर्ज, किसानों को दो पहिया वाहन खरीदने के लिए कर्ज, पर्सनल कर्ज के अलावा वाहन आदि खरीदने के लिए कर्ज की सुविधा शामिल है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए बैंक की एक ब्रांच जिला प्रशासनिक कॉम्प्लैक्स में भी खोल दी गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।