कैमूर। बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा भभुआ-मोहनिया पथ पर परसिया गांव के समीप हुआ, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। Kaimur Accident
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना अंतर्गत बारे गांव के चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भभुआ से मोहनिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने परसिया गांव के समीप बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य घायल की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मृतकों की पहचान आदर्श पटेल (पुत्र मंटू पटेल), आदित्य तिवारी (पुत्र स्वर्गीय पप्पू तिवारी) और भोलू यादव (पुत्र जितेंद्र यादव) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। Kaimur Accident
Vancouver festival Accident: कनाडा में फेस्टिवल के दौरान बड़ा हादसा, कई लोग हुए मौत का शिकार