तिरुपति (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चंद्रगिरी मंडल में एक 36 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित तौर पर उसकी कार में जिंदा जला देने की लोमहर्षक घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ें:– सीएम भगवंत मान का विधायकों को आदेश, क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लें
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिली। मृतक की पहचान ब्राह्मणपल्ली गांव निवासी नागराजू (Tirupati) के रूप में की गयी है। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने संदेह जताया है कि बेंगलुरु (Bengaluru) में एक प्रमुख आईटी कंपनी में काम करने वाले नागराजू की आधी रात को नायडूपेटा-पुथलपट्टू मार्ग पर गंगुडु पल्ले गांव के पास हत्या कर उसकी कार में आग लगा दी गयी। नागराजू के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।