Kotputli Accident: राजस्थान में बस और ट्राले में भीषण भिड़ंत, तीन की मौत, 47 घायल

Rajasthan Accident
Kotputli Accident: राजस्थान में बस और ट्राले में भीषण भिड़ंत, तीन की मौत, 47 घायल

Kotputli Road Accident: जयपुर (ब्यूरो)। राजस्थान में कोटपुतली क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय मार्ग पर बुधवार को बस और ट्राले की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा 47 अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस सुबह करीब पांच बजे कोटपुतली में कंपरपुरा के पास ट्रोले से टकरा गई। इससे बस में सवार करीब 50 लोग घायल हो गए। Rajasthan Accident

घायलों को नजदीक के राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया | Rajasthan Accident

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीक के राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर भेजा गया। घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

उधर हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सड़क हादसे में कई लोगों की हुई असमय मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें। इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।’’ Rajasthan Accident

इंदिरा गांधी नहर में मिले तीन दिन से लापता पिता और दो पुत्रों के शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here