Bhandara Accident: भंडारा भीषण हादसा देखने वालों की कांपी रूह! तेज रफ्तार ट्रक ने ली चार की जान

Bhandara Accident
Bhandara Accident: भंडारा भीषण हादसा देखने वालों की कांपी रूह! तेज रफ्तार ट्रक ने ली चार की जान

भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई है, जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बेला गांव के निकट बीती रात घटा। Bhandara Accident

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बोलेरो वाहन रायपुर से नागपुर की ओर जा रहा था। जब यह गाड़ी बेला गांव के समीप पहुंची, तभी नागपुर की दिशा से आ रहे एक तेज गति वाले ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय बोलेरो में पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया। भंडारा पुलिस तथा गाडेगांव हाईवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुँचीं और घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

महाराष्ट्र में हाल के दिनों में सड़क हादसों की घटनाएँ लगातार बढ़ी हैं

इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शैलेंद्र बघेल, शैलेश गोकुलपुरे, विनोद बिनेवार और अशोक धैरवाल के रूप में हुई है। वहीं घायल चालक अविनाश नागतोडे का अस्पताल में उपचार जारी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हाल के दिनों में सड़क हादसों की घटनाएँ लगातार बढ़ी हैं। 18 अप्रैल को मुंबई के चेंबूर क्षेत्र में बीएमसी का एक कचरा ट्रक ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पलट गया था, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे।

इसी तरह, 15 अप्रैल को बुलढाणा जिले के खामगांव-नांदुरा हाईवे पर मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु तथा 20 लोग घायल हुए थे। इसके अतिरिक्त, 4 अप्रैल को नांदेड़ जिले के आलेगांव शिवरा गांव के पास एक हृदयविदारक हादसे में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कुएं में गिरने से सात महिलाओं की जान चली गई थी। Bhandara Accident

Delhi: दिल्ली के सीलमपुर में फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत