37 घायल, 5 की हालत गंभीर
Rajsamand Accident: राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र में मजेरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बारातियों से भरी एक बस और तेज़ रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार 37 लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक वृद्ध सहित पांच की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक के सामने अचानक एक कार आ जाने के कारण उसने ट्रक को दाहिनी ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान सामने से आ रही बारातियों की बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह एक-दूसरे में फंस गए। Rajasthan News
घटना की जानकारी मिलते ही टोल प्लाज़ा की रेस्क्यू टीम, एंबुलेंस, क्रेन और देलवाड़ा तथा श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों के चालक दुर्घटना के बाद वाहन में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं अन्य घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कुल 37 घायलों को इलाज के लिए लाया गया, जिनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मिलकर नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Rajasthan News