Roadways Bus Accident: यूपी में रोडवेज बस और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत

Roadways Bus Accident
Roadways Bus Accident: यूपी में रोडवेज बस और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत

Uttar Pradesh Roadways Bus Accident: देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में रोडवेज बस और टैंकर के बीच आज सोमवार को भिड़ंत हो गई, जिसमें करीब 30 से 35 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर घायलों को एंबुलेंस से तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। Roadways Bus Accident

मिली जानकारी के अनुसार देवरिया में गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डिपो के पास एक रोडवेज बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गोरखपुर से देवरिया आ रही रोडवेज बस से टैंकर की टक्कर हो गई। टैंकर डिपो से बाहर निकल रहा था, इसी बीच बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे से हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई थी। Roadways Bus Accident

Ghaziabad: सुधर जाएं बिल्डर, किसानों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी :बिजेंद्र सिंह