हांसी के लाला हुकुम चंद पार्क में ऑनर किलिंग!

Kairana
Kairana : सगे भाइयों व उनकी मां पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

2 युवकों में पार्क में बैठे पति-पत्नी की गोली मारकर की हत्या

हिसार (सच कंहू न्यूज)। Hansi News: आशिकी रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित लाल हुकुमचंद जैन पार्क में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे बाइक पर आए दो युवकों ने पार्क में बैठे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार इस दौरान 7 राउंड फायरिंग की। इस वारदात में मरने वालों की पहचान तेजवीर में मीना के रूप में की गई है। तेजवीर नारनौंद के गांव बडाला का रहने वाला था। मीना हांसी के गांव सुल्तानपुर की रहने वाली थी। Hisar News

2 महीने पहले ही शादी की थी | Hisar News

इन दोनों ने करीब 2 महीने पहले ही शादी की थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अपनी कब्जे में लिया। इस दौरान सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी हत्या से संबंधित जरूरी सबूत जुटाए। घटना की सूचना मिलने के बाद हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद व पुलिस उपाधीक्षक धीरज कुमार ने भी भारी पुलिस बल के साथ मौके का दौरा किया।

पार्क को किया सील

हत्या के संबंध में जरूरी साक्ष्य जुटाने के लिए फिलहाल पुलिस ने लाला हुकुमचंद जैन पार्क की घेराबंदी कर उसे सील कर दिया है। जांच होने तक पार्क में लोगों का आना-जाना बंद रहेगा। हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि तेजवीर वे मीना ने 22 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शादी की थी। दोनों के परिवार के लोग इस बात से नाराज थे। एसपी ने बताया कि मौके पर कारतूस के साथ खोल बरामद हुए हैं। Hisar News

दोनों के शरीर पर पांच गोलियां के निशान

दोनों के शरीर पर पांच गोलियां के निशान भी मिले हैं। बाकी पोस्टमार्टम होने पर पता चलेगा। इस पूरे मामले की जांच पुलिस की अपराध शाखा कर रही है। पुलिस अभी हत्या के संबंध में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दो युवक फायरिंग करते हुए भागते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर मिले कारतूस के खोल भी अलग-अलग है। इसका मतलब हत्या की इस वारदात में दो अलग-अलग हथियारों का प्रयोग किया गया है। मौके पर अभी सिर्फ लड़के के परिजन ही पहुंचे हैं। लड़की के परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

तेजवीर के मामा के साला की लड़की थी मीना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मीना अपने पति तेजवीर के मामा के साला की लड़की थी। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 2 महीने पहले दोनों घर से बिना बताए चले गए थे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जाकर शादी भी कर ली थी।

यह है पुलिस की प्रारंभिक जाँच | Hisar News

प्रारंभिक तौर पर पुलिस को शक है कि मीना के परिजनों ने ही रिश्तेदारी में बदनामी के डर से तेजवीर व मीना की हत्या करवाई है। पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जोड़कर जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि मौके से एक चाबी मिली है। देखने में यह बाइक की है। अभी यह नहीं पता पता चल चुका है कि वह उनकी है या किसी और की। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:– हिसार की ऑटो मार्केट के महिंद्रा शोरूम में फायरिंग, 30 गोलियां चलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here