PM Surya Ghar Yojana: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तकनीकी कार्मिकों को प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल की है। इसके अन्तर्गत रूफ टॉप सोलर लगाने का लक्ष्य अर्जित करने वाले जयपुर शहर के दोनों सर्किल तथा जयपुर जिला सर्किल (उत्तर) के 12 तकनीकी कार्मिकों को संबंधित अधीक्षण अभियंताओं के स्तर पर सम्मानित किया गया है। इन तकनीकी कार्मिकों को एक-एक हजार रूपए के चेक प्रदान किए गए हैं। Jaipur News
उल्लेखनीय है कि डिस्कॉम्स चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने इस संबंध में नवाचार करते हुए योजना में रूफ टॉप सोलर इंस्टॉलेशन का लक्ष्य प्राप्त करने वाले तकनीकी कार्मिकों के लिए मासिक प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसी की अनुपालना में प्रतिमाह 10 अथवा उससे अधिक रूफ टॉप सोलर स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कार्मिकों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। डिस्कॉम के अन्य सर्किलों में भी इसी आधार पर तकनीकी कार्मिक सम्मानित किए जाएंगे।
डिस्कॉम्स चेयरमैन की इसके पीछे मंशा यह है कि इससे कार्मिकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही, वे अधिक मनोयोग से इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रेरित होंगे। इससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की इस महत्वपूर्ण योजना को और गति मिलेगी। इस क्रम में बीते अक्टूबर माह के लिए तकनीकी हैल्पर प्रथम मुकेश मीणा, प्रेमचंद जाजोरिया, भरत सिंह, औंकार सिंह तथा डोरी नारायण, तकनीकी हैल्पर द्वितीय देवेन्द्र सेन, नरेन्द्र मौर्य, शक्ति सिंह, विजय कुमार एवं कुलदीप सिंह, एसएसए प्रथम नंदकिशोर गोठवाल तथा लाइनमैन प्रथम हरिकिशन मीणा को सम्मानित किया गया। Jaipur News