जयपुर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया (Punjab Governor Gulab Chand Kataria) ने कहा कि मिलापचंद डांडिया का सम्मान पवित्र लेखनी का सम्मान है। यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों को बहुत कुछ सिखा देगा। सच को सच कहना ही पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की पत्रकारिता में आज भी सुचिता है और दृढ़ता है। Jaipur News
कटारिया राजस्थान के वरिष्ठतम पत्रकार मिलापचंद डंडिया के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। पंजाब के राज्यपाल कटारिया, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, विधायक डॉ गोपाल शर्मा ने समारोह में डांडिया का स्मृति चिन्ह भेंट कर, शाल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर सम्मान किया।
संस्कृति की परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाने का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा
वासुदेव देवनानी ने कहा कि डंडिया पत्रकारिता के आदर्श प्रतिमान है। राजस्थान के वरिष्ठतम पत्रकार डंडिया का अभिनंदन समारोह रोमांचित और स्वयं को गौरवान्वित करने वाला है। यह अभिनंदन मात्र किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है, बल्कि यह अभिनंदन एक विचार का अभिनन्दन है, एक कला और संस्कृति की जीती जागती ज्योत का अभिनन्दन है, जो राजस्थान की एक विशेष थाती है। Jaipur News
देवनानी ने कहा कि डंडिया द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में लखनी के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य किए है। इस देश की विविधतापूर्ण संस्कृति की रक्षा और परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाने का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। पत्रकारिता के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रेरणादायक कार्य अपने आप में अनूठा और अनुकरणीय है।
पत्रकारों के लिए डंडिया एक मिसाल | Jaipur News
देवनानी ने कहा कि दूरगामी सोच, गूढ तीक्ष्ण बुद्धि से समाज की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को समझ कर परिस्थितियों को किस प्रकार समाजोपयोगी बनाया जा सकता है, यह डंडिया से सीख सकते हैं। पत्रकारों के लिए डंडिया एक मिसाल है।
राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि डंडिया ने राजस्थान की परंपरा को आगे बढ़ाया है। नए लोगों को राजनीति के क्षेत्र में अपनी कलम से पहचान दिलाई है। डॉ जोशी ने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति में रेल की दो पटरियों की तरह दूरी बनाए रखनी होती है।
विधायक एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ गोपाल शर्मा ने मिलापचंद डंडिया के व्यक्तित्व और कृतित्व की विस्तार से जानकारी दी। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार प्रवीणचंद्र छाबड़ा और मिलापचंद डांडिया ने भी संबोधित किया। आभार मूमल शेखावत ने व्यक्त किया। समारोह में अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन किया गया। संचालन राजेंद्र शर्मा हंस ने किया। Jaipur News
Rajasthan Phone Tapping Case: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी गिरफ्तार!