होनहार प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Honored talent to be honored

 भरत के सर्वाधिक 90 प्रतिशत अंक

 सरस्वती स्कूल का रहा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

 अव्वल छात्र-छात्राओं का किया अभिनंदन

हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। जंक्शन के रत्नदीप मॉडल सीनियर सेकेंडरी (honored-talent-to-be-honored) स्कूल का कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। अव्वल रहे छात्र-छात्राओं के अभिनंदन में गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक ओमप्रकाश चायल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत वरिष्ठ सहायक मोहनलाल गोल्याण, अध्यापक हनुमान प्रसाद बिश्नोई थे जबकि अध्यक्षता विद्यालय व्यवस्थापक जितेन्द्र चायल ने की। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि इस बार के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़कर अव्वल स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग में कोम्पल धींगड़ा पुत्री अशोक कुमार धींगड़ा ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान स्थान हासिल किया। वहीं जसमीन पुत्री विरेन्द्र सिंह 89.80 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व शुभम कुमार पुत्र राकेश कुमार ने 89.40 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में यशिका भल्ला पुत्री चन्द्र प्रकाश भल्ला ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कोमल गर्ग पुत्री भूषण कुमार गर्ग ने 74 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान जबकि पुनीत केवलानी पुत्र सेवाराम केवलानी ने 71.40 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर अतिथियों ने विद्यार्थियों का माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर सुलोचना बिश्नोई, सुनीता धींगड़ा, भावना चायल, महिमा चायल, निर्मला, मोना गर्ग सहित अव्वल रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे। गोलूवाला। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा बुधवार को घोषित किये गये सीनियर सैकंडरी परीक्षा परिणामों हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे की अग्रणी निजि शिक्षण संस्था सरस्वती मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। संस्था का परीक्षा परिणाम क्षेत्र में उत्कृष्ट रहने के चलते विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा। विद्यालय की छात्रा शोभना गोदारा ने विज्ञान वर्ग में 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गोलूवाला उपतहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी वर्ग में में छात्र कैलाश छिम्पा व छात्र राहुल गोदारा दोनों ने संयुक्त रूप से 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गोलूवाला उप तहसील में तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं कृषि वर्ग में छात्र राजेश कुमार ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  संस्था निदेशक मदनगोपाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय का विज्ञान वर्ग, कृषि वर्ग व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग के कुल 46 विद्यार्थियों में से 15 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत वहीं कृषि वर्ग में 7 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया।  आज स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंध निदेशक मदनगोपाल शर्मा व प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर छात्रों,विद्यालय स्टॉफ व अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टाऊन के स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। गुरुवार को विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में अभिनंदन किया गया। इस बार कक्षा दसवीं विज्ञान वर्ग में विद्यालय के छात्र भरत कुमार पुत्र सतपाल ने 90 प्रतिशत अंक, भावना पुत्री हुक्मादास ने 89.20 प्रतिशत अंक, अमन पुत्र आत्माराम ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र भरत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया, वह इंजीनियर बनना चाहता है। विद्यालय निदेशक केआर शर्मा, प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, देवीलाल, संजय कुमार, निशांत कुमार, चंदन कुमार आदि ने अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।