चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जब भी कोई आपदा देश में आती है तब एनडीआरएफ ही सबसे पहले सेवा में आते आता है। ऐसे में आज 19 जनवरी का दिन राष्टÑीय आपदा प्रतिक्रिया बल के लिए बेहद खास है। जिसके चलते उन्हें देश के पीएम सहित तमाम नेताओं की ओर से बधाई व शुभकामनाएं मिल रही है। दरअसल, आज एनडीआरएफ का 18वां स्थापना दिवस है। इस बीच पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर लिखा,‘ स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की निस्वार्थ सेवा को सलाम। प्राकृतिक आपदाओं के समय उनका समर्पण और बहादुरी हम सभी के लिए प्रेरणा है।
Saluting the selfless service of National Disaster Response Force (NDRF) on their Raising Day. Their dedication and bravery in the face of natural disasters is an inspiration to us all. #NDRFRaisingDay
— Honeypreet Insan (@insan_honey) January 19, 2023
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की जिम्मेदारी
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी NDRF स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 19 जनवरी को मनाया जाता है। एनडीआरएफ का गठन इसी दिन 2006 में किया गया था। एनडीआरएफ भारत में एक विशेष, बहु-कुशल, मानवीय बल है, जो आपदा जोखिम के समय देश के आपदा प्रबंधन और सामुदायिक जागरूकता में योगदान देता है। एनडीआरएफ बटालियन में 108 महिला लड़ाके रखने की मंजूरी है।
Raising Day greetings to @NDRFHQ. They are making commendable efforts to assist people in the most challenging circumstances. Their bravery is admirable. India is making many efforts to strengthen disaster management apparatus including building disaster resilient infrastructure. pic.twitter.com/J0ArJWZ23y
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2023
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी NDRF स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 19 जनवरी को मनाया जाता है. एनडीआरएफ का गठन इसी दिन 2006 में किया गया था। एनडीआरएफ भारत में एक विशेष, बहु-कुशल, मानवीय बल है, जो आपदा जोखिम के समय देश के आपदा प्रबंधन और सामुदायिक जागरूकता में योगदान देता है। एनडीआरएफ बटालियन में 108 महिला लड़ाके रखने की मंजूरी है।
My best wishes to the Bravehearts of the @NDRFHQ on the occasion of their Raising Day. The journey of the NDRF abounds with exemplary acts of courage and commitment to professional excellence. I salute them for all the lives they saved imperiling their own. pic.twitter.com/XSEyX6jRn6
— Amit Shah (@AmitShah) January 19, 2023
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के स्थापना दिवस पर @NDRFHQ के सभी साहसी एवं बहादुर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं।
प्राकृतिक आपदा एवं अन्य विपरीत परिस्थितियों में अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ नागरिकों की रक्षा हेतु दिए जा रहे आपके अद्वितीय समर्पण को कोटि-कोटि नमन।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।