पूज्य गुरु जी ने करोड़ों लोगों को नशे व बुराइयों से हटाकर राम नाम में जोड़ा
चंडीगढ़ (एम के शायना) जिस तरह एक पक्की नींव ही ठोस और मजबूत भवन का निर्माण करती है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक विद्यार्थी रूपी नींव को सुदृढ़ करके उस पर भविष्य में सफलता रूपी भवन खड़ा करने में सहायता करता है। एक शिक्षक ही है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है (Happy Teachers Day 2022) और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है। कहा जाता है कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां पहली गुरू होती है, जो हमें इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते है, जो हमें सांसारिक बोध कराते हैं। सांसारिक टीचर बच्चे को संसारिक ज्ञान ही देते हैं पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां करोड़ों लोगों को सांसारिक शिक्षा के साथ-साथ रुहानियत और इंसानियत की शिक्षा भी देते हैं।
यह भी पढ़े:- शिक्षक दिवस पर खास: गुरु, शिक्षक ही समाज का आधार है
5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है
पूज्य गुरु जी ने करोड़ों लोगों को नशे व बुराइयों से हटाकर राम नाम में जोड़ा है। पूज्य गुरु जी ने अपने शिष्यों के अंदर देशभक्ति की भावना इस कदर भर दी है कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई अपनी बूंद बूंद देश के नाम लगा रहे हैं। कहीं भी कोई आपदा आती है कोई मुसीबत आती है तो डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु देश व समाज के लिए ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने फेवरेट टीचर की शिक्षाओं को याद कर उन्हें बधाई देता है व उन शिक्षाओं पर चलने का प्रण करता है। आज शिक्षक दिवस पर पूज्य गुरु जी को उनकी शिक्षाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए देश के कोने कोने से लोग बधाइयां दे रहे हैं। इसी क्रम में आज बहन हनीप्रीत इन्सां (Honeypreet Insan) ने ट्वीट कर पूज्य गुरु जी को वर्ल्ड बेस्ट टीचर मानते हुए बधाई देते हुए लिखा कि,”एक सच्चा शिक्षक हर तरह से एक प्रेरणा है! गुरु के बिना, भौतिकवादी और आध्यात्मिक दुनिया में आगे बढ़ना असंभव है और मैं अपने जीवन में अब तक के सर्वश्रेष्ठ गुरु के लिए बाध्य हूं। #HappyTeachersDay गुरु पापा संत डॉ. एमएसजी”!
A true teacher is an inspiration in all ways! Without a Guru, it's impossible to go ahead in a materialistic and spiritual world and I am obliged on having the best Guru ever in my life. #HappyTeachersDay Guru Papa Saint Dr. MSG! pic.twitter.com/sdaQriFO7h
— Honeypreet Insan (@insan_honey) September 5, 2022
आपको बता दें कि आज शिक्षक दिवस पर हर कोई अपने पसंदीदा टीचर को बधाई दे रहा है और इस दिन को स्कूलों में डांस प्रोग्राम कर, स्पीच बोलकर या और भी अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है ताकि शिक्षकों का मनोबल और बढ़ाया जा सके ताकि वह शिक्षा का मियार और उच्चा उठाएं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शिक्षकों को आभार व्यक्त किया
आज टीचर्स डे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शिक्षकों को आभार व्यक्त किया उन्होंने लिखा, ” #TeachersDay की बधाई, विशेषकर उन सभी मेहनती शिक्षकों को, जो युवा मन में शिक्षा की खुशियाँ फैलाते हैं। मैं अपने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं”।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।