सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किये गए 139 मानवता भलाई के तहत रविवार को बहन हनीप्रीत इन्सां ने अनाथ बुजुर्गों की मद्द कर मदर-डे मनाया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में अनाथ बुजुर्ग माता-पिता को कपड़े व खाने की सामग्री भेंट की और बुजुर्गों का स्रेहपूर्ण आशीर्वाद भी प्राप्त किया। 139वें मानवता भलाई कार्य का ये वीडियो बहन हनीप्रीत इन्सां के ट्विटर हैंडल पर डाला गया है।
आपको बता दें कि सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने गत 29 अपै्रल रूहानी स्थापना दिवस पर रूहानी पत्र के माध्यम से साध-संगत द्वारा किए जा रहे 138 मानवता भलाई के कार्यों की फेहरिस्त में एक कार्य और जोड़ उनकी संख्या 139 की। पूज्य गुरु जी ने 139वें मानवता भलाई के रूप में ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ मुहिम को शामिल किया।
Celebrated Mother’s Day with the preachings of Guru Papa Saint Dr. @GurmeetRamRahim Singh Ji Insan among those who loved & blessed me unconditionally. Happy Mothers Day to everyone. pic.twitter.com/IIZDNX8khC
— Honeypreet Insan (@insan_honey) May 8, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।