नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Smart Workshop Apps: दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने ‘स्मार्ट वर्कशॉप’ मोबाइल ऐप के लॉन्च की घोषणा की है, जिसे उपभोक्ताओं को वाहन की सर्विस के बारे में रियल टाईम जानकारी उपलब्ध कराया जा सकेगा। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह ऐप उपभोक्ताओं को सुविधाजनक एवं पारदर्शी सेवाएं उपलबध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। Honda News
ऐप के माध्यम से उपभोक्ता सिंगल एसएमएस लिंक के माध्यम से अपने वाहन की सर्विस की हर अवस्था को ट्रैक कर सकेंगे। सर्विस सेंटरों में उपभोक्ता का वाहन कई चरणों -व्हीकल इन-व्हीकल रिपेयर- व्हीकल आउट- से होकर गुजरता है। वाहन की सर्विस का हर चरण पूरा होने पर अब उपभोक्ता को एसएमएस के जरिए भेजे गए लिंक के माध्यम से प्रक्रिया पूरी होने का नोटिफिकेशन मिलेगा, इससे वे अपने वाहन के बारे में रियल-टाईम जानकारी पा सकेंगे।
एचएमएसआई अगले साल के अंत तक, स्मार्ट वर्कशॉप मोबाइल ऐप को चरणबद्ध तरीके से देश भर में अपने सभी आॅथोराइज्ड मेन डीलर सर्विस सेंटरों में विस्तारित करेगी। मुख्य शहरों जैसे हैदराबाद, जयपुर, पुणे और मुंबई में यह काम पहले से शुरू हो चुका है। Honda News
यह भी पढ़ें:– Petrol Diesel Price: इस राज्य में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता